ओडिशा में भाजपा की वापसी

BJP's return in Odisha, BJD chief Naveen Patnaik accepts defeat, Khabargali

भुवनेश्वर (khabargali) लंबे अरसे बाद ओडिशा विधानसभा से बीजद की विदाई हो गई है। परिणाम आने के बाद बीजद प्रमुख नवीन पटनायक ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। यहां 147 सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 75,बीजद को 54,कांग्रेस को 16,माकपा व अन्य को 1-1 सीट मिली है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में जश्न मनाना शुरू कर दिया है।