पार्षद के बेटे ने मालगाड़ी के सामने कूदकर दे दी जान, घर से कोचिंग जाने निकला था

Councillor's son committed suicide by jumping in front of a goods train, he had left home to go to coaching cg news Chhattisgarh news latest news hindi news khabargali

बालोद (khabargali) बालोद जिले के गुंडरदेही में पूर्व पार्षद के बेटे ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। 4 जुलाई की सुबह 11 बजे खुमेस निषाद (19 साल) कोचिंग जाने के लिए घर से निकला था। लेकिन रास्ते में उसने चैनगंज रेलवे फाटक के आगे मालगाड़ी के सामने कूद गया। मामला गुंडरदेही थाना क्षेत्र का है। 

मालगाड़ी के लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी। इसके बाद जीआरपी और गुंडरदेही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां रेलवे ट्रैक पर उसकी लाश मिली। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल आत्महत्या करने का कारण अज्ञात है।

पूर्व पार्षद का बेटा था मृतक

खुमेस पूर्व पार्षद टीकाराम निषाद (टीकू) का बेटा था। वे लोग बघमरा के वार्ड क्रमांक-1 में रहते थे। खुमेस 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद कंप्यूटर कोर्स कर रहा था। रोज की तरह वह शुक्रवार को भी कोचिंग के लिए घर से निकला था। प्रभारी मनीष शेंडे के मुताबिक, घटना गुंडरदेही रेलवे स्टेशन और चैनगंज रेलवे फाटक के बीच हुई। मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Category