पी के मिश्रा बने रहेंगे पीएम के प्रधान सचिव, अजीत डोभाल पुन: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त

PK Mishra will continue to be the Principal Secretary to the Prime Minister, Ajit Doval reappointed as National Security Advisor, Khabargali

नई दिल्ली (khabargali) भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी पी के मिश्रा को पुन: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह जानकारी दी गयी है। आदेश में कहा गया है कि उनकी नियुक्ति 10 जून 2024 से प्रभावी होगी।

वहीं सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी अजीत डोभाल को पुन: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) नियुक्त किया। आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि उनकी नियुक्ति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के साथ या अगले आदेश तक रहेगी। इसमें कहा गया है कि डोभाल को उनके कार्यकाल के दौरान वरीयता क्रम में कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाएगा।