प्रधानमंत्री आवास के लिए भूपेश के खिलाफ सड़क पर उतर रही है जनता- विजय शर्मा

Prime Minister's residence, Chhattisgarh state BJP general secretary Vijay Sharma, Peacock residence Peacock rights campaign, BJP will surround MLA's residence, Chhattisgarh, News, khabargali

20 फरवरी को 11 विधानसभा क्षेत्रों में मोर आवास मोर अधिकार अभियान के तहत विधायक निवास घेरेगी भाजपा

भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन कांकेर, भाजपा अध्यक्ष अरुण साव महासमुंद, वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल राजिम, राजेश मूणत, रायपुर पश्चिम में करेंगे आंदोलन का नेतृत्व

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा महामंत्री विजय शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर गरीब को उसका पक्का मकान देना चाहते हैं लेकिन छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार गरीबों और प्रधानमंत्री के बीच में दीवार बन कर खड़े हैं।

प्रदेश भाजपा महामंत्री विजय शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गरीबों को उनका हक दिलाने के लिए संकल्पित है और इसलिए हम विधानसभा स्तर पर मोर आवास मोर अधिकार को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। अब तक 23 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ता जनता को साथ लेकर विधायक निवास का घेराव कर चुकी हैं। अब 20 फरवरी को प्रदेश के 11 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन कांकेर, भाजपा अध्यक्ष अरुण साव महासमुंद, वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल राजिम ,राजेश मूणत,महेश गागड़ा, रायपुर पश्चिम, कोरिया जिले के बैकुंठपुर विधानसभा में रामसेवक पैकरा, सूरजपुर जिले के प्रेमनगर विधानसभा में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, रायगढ़ विधानसभा में सांसद गोमती साय, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में सांसद सुनील सोनी, गुंडरदेही विधानसभा में संजय श्रीवास्तव, के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व प्रधानमंत्री आवास प्रभावित एक साथ 11 विधानसभा में कांग्रेसी विधायक का घेराव किया जाएगा।

विजय शर्मा ने बताया कि जहाँ भाजपा विधायक होंगे वहाँ कलेक्टर का घेराव किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री आवास से वंचित लोगों से मिलकर वास्तविक स्थिति का विश्लेषण कर रही है और अब तक के आंकड़े बता रहे हैं कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने गरीबों के आवास छीन कर जो अन्याय किया है, उसके खिलाफ पूरे प्रदेश में जनता इस सरकार का विरोध कर रही है और भाजपा के मोर आवास मोर अधिकार जन आंदोलन में शामिल हो रही है। उन्होंने कहा कि 90 विधानसभा क्षेत्र में घेराव के पश्चात में भाजपा मोर आवास मोर अधिकार के तहत हर जिले में और प्रदेश स्तर पर विशाल आंदोलन करेगी।

Category