प्रसिद्ध कलाकर अंजलि चक्रधारी ने रंगोली के माध्यम से दिया विराट कोहली को जन्मदिन का तोहफा

Anjali Chakradhari, Artist, Artist, Rangoli, Anjali Art, Shyamnagar, Raipur, Chhattisgarh, Cricketer, Indian team batsman, Virat Kohli, Birthday, Khabargali

...कल रिटर्न गिफ्ट देंगे कोहली...आज कैसे सेलिब्रेट किया विराट और अनुष्का ने देखें तश्वीरें

ख़बरगली स्पोर्ट्स डेस्क/ रायपुर

दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर और भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर जहां देश और दुनिया से विराट के फैंस उन्हें प्यार और जन्मदिन की शुभकामनाएं भेज रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ रत्न से सम्मानित अंजलि चक्रधारी जो अपनी विभिन्न कलाओं की खूबियां व लगन के कारण अब तक विभिन्न संस्थाओं से सम्मानित हो चुकीं हैं। उन्होंने विराट कोहली को रंगोली कला के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं दी है।

Anjali Chakradhari, Artist, Artist, Rangoli, Anjali Art, Shyamnagar, Raipur, Chhattisgarh, Cricketer, Indian team batsman, Virat Kohli, Birthday, Khabargali

खास बात यह है कि रंगोली के जरिए विराट की हूबहू तश्वीर उकेर दी है अंजलि ने। बता दें कि कलाकार अंजली चक्रधारी ने रायपुर के श्याम नगर में अंजलि आर्ट एकेडमी शुरू की है जिसमें हर उम्र के बच्चे, महिला ,पुरुष विभिन्न प्रकार के आर्ट सीख सकते हैं।

मेलबर्न में केक काटा आज

Anjali Chakradhari, Artist, Artist, Rangoli, Anjali Art, Shyamnagar, Raipur, Chhattisgarh, Cricketer, Indian team batsman, Virat Kohli, Birthday, Khabargali

विराट ने टीम इंडिया के साथ मेलबर्न में केक काटा। इस दौरान टीम इंडिया मेंटल कंडीशनिंग कोच पैडी अप्टन का भी बर्थडे सेलिब्रेट किया गया। दोनों ने एक साथ केक काटा।डिविलियर्स और भारतीय खिलाड़ियों ने दोनों को बधाइयां दी।

अनुष्का ने पति को एक पोस्ट कर किया विश

Anjali Chakradhari, Artist, Artist, Rangoli, Anjali Art, Shyamnagar, Raipur, Chhattisgarh, Cricketer, Indian team batsman, Virat Kohli, Birthday, Khabargali

अनुष्का ने पति विराट के जन्मदिन पर एक प्यारा पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उनका अतरंगी अवतार दिख रहा है। यह पोस्ट बेहद वायरल हुई।

रिटर्न गिफ्ट रविवार को मिलेगा..

इसके साथ ही आपको बता दें कि रविवार को भारत और जिम्बाब्वे के बीच बड़ा मैच होगा. कल इस मैच में खेलप्रेमियों को और अपने प्रशंसकों को रिटर्न गिफ्ट दे सकते हैं कोहली। रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा चुके हैं कोहली आज से 14 साल पहले इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद से लेकर आज तक विराट का बल्ला इतना बोला है कि रिकॉर्ड्स की झड़ी लग चुकी है। वे वर्तमान में दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। साथ ही सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी और सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम है। विराट कोहली 34 साल के हुए हैं और जिस तरह की उनकी फिटनेस और फॉर्म है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है अगले साल होने वाले वनडे विश्वकप में भी यही बल्लेबाज नंबर रहेगा।