पुलिस कर्मियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश :मुख्यमंत्री भूपेश

Hookah Bar, Chit fund, Chief Minister Bhupesh Baghel, Police, Weekly Holiday, Home Minister Tamradhwaj Sahu, Chief Secretary Amitabh Jain, Additional Chief Secretary Subrata Sahu, Director General of Police DM Awasthi, Chhattisgarh, Khabargali

हुक्का बार पर सख्त कार्रवाई करें,दोबारा चालू न हो पाएं-मुख्यमंत्री

चिटफंड के फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करें

बस्तर फाइटर की प्रक्रिया भी पूरी करने दिए निर्देश

रायपुर (khabargali) मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज शाम उनके निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में गृह विभाग के कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक में गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक श्री डी एम अवस्थी सहित गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित है। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हुक्का बार पर सख्त कार्रवाई करें,दोबारा चालू न हो पाए। चिटफंड के फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करें। बस्तर फाइटर भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूरी करने के निर्देश भी उन्होने दिए। मुख्यमंत्री ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी पर कार्रवाई हेतु भारत सरकार (एनसीबी) को पत्र लिखने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। पुलिस कर्मियों को यथासंभव साप्ताहिक अवकाश देने के साथ महिलाओं की सुरक्षा हेतु शीघ्र ही एप जारी करने भी उन्होने कहा। डीजीपी स्कालरशिप शहीद विनोद चौबे के नाम पर करने के निर्देश के साथ कहा कि शहर में शाम को पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति दिखनी चाहिए।

Category