रायपुर (khabargali) पुलिस महानिरीक्षक अमरेश कुमार ने गरियाबंद, रायपुर, महासमुंद और धमतरी जिले के एक दर्जन कर्मियों का अंतरजिला तबादला किया. तबादला सूची से चार उपनिरीक्षक और तीन उपनिरीक्षक भी प्रभावित हुए हैं। उपनिरीक्षक विजय वर्मा को महासमुंद से रायपुर, सुरेश मिश्रा को व महेश्वर नेताम को गरियाबंद और असवन कुमार साहू को धमतरी स्थानांतरित किया है। गरियाबंद और बलौदाबाजार से कई आरक्षक व हवलदार रायपुर लाए गए हैं.
बता दें कि वर्षों से एक ही थाने में जमे हवलदारों और सिपाहियों की सूची तैयार हो चुकी है. हालांकि इस सूची में एक हजार से ज्यादा सिपाही व हवलदारों के नाम हैं लेकिन शुरुआत में तीन सौ से ज्यादा कर्मियों को हटाये जाने की तैयारी है।
पुलिस लाइन से भी ऐसे कर्मी बाहर निकाले जाएंगे, जो अर्से से वहीं पदस्थ हैं. पुलिस उच्च अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि कई कर्मी एक ही थाने में काफी समय से पदस्थ हैं।
- Log in to post comments