7 अफसरों का हुआ ट्रांसफर खबरगली Major reshuffle in police department

रायपुर (khabargali) पुलिस महानिरीक्षक अमरेश कुमार ने गरियाबंद, रायपुर, महासमुंद और धमतरी जिले के एक दर्जन कर्मियों का अंतरजिला तबादला किया. तबादला सूची से चार उपनिरीक्षक और तीन उपनिरीक्षक भी प्रभावित हुए हैं। उपनिरीक्षक विजय वर्मा को महासमुंद से रायपुर, सुरेश मिश्रा को व महेश्वर नेताम को गरियाबंद और असवन कुमार साहू को धमतरी स्थानांतरित किया है। गरियाबंद और बलौदाबाजार से कई आरक्षक व हवलदार रायपुर लाए गए हैं.