पूर्व विधायक शैलेश पांडे को जान से मारने की धमकी, कॉल कर मांगी 20 लाख की फिरौती

Former MLA Shailesh Pandey received death threats, a ransom of 20 lakhs was demanded through a call Chhattisgarh New hindi News cg big news latest news hindi news khabargali

बिलासपुर (khabargali) बिलासपुर शहर के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता शैलेश पांडे को बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है। धमकी देने वाले ने 20 लाख रुपए की फिरौती की मांग करते हुए कहा कि यदि रकम नहीं दी गई तो सहकारिता उप पंजीयक मंजू पांडे की बेटी को अगवा कर लिया जाएगा। पांडेय की शिकायत पर सकरी थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 11.45 बजे शैलेश पांडे की पत्नी ऋ तु पांडे के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने शैलेश से बात कराने को कहा। जब पूर्व विधायक ने फोन लिया, तो अज्ञात कॉलर ने उन्हें धमकी और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि 20 लाख रुपए दो, नहीं तो सहकारिता उप पंजीयक मंजू पांडे की बेटी को उठा ले जाऊंगा। 

पूर्व विधायक ने तत्काल इस धमकी की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को दी। इसके बाद वे स्वयं सकरी थाना पहुंचे और थानेदार प्रदीप आर्या को पूरा घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने इस आधार पर आईपीसी की धारा 296 व 351(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

धमकी तीसरे व्यक्ति की बेटी को लेकर दी

शैलेश ने पूरे मामले पर हैरानी जताते हुए कहा कि कॉल उनकी पत्नी के मोबाइल पर आया, लेकिन बात उनसे की गई और धमकी किसी तीसरे व्यक्ति की बेटी को लेकर दी गई। यह मामला कई सवाल खड़े करता है। आखिर धमकी देने वाला है कौन है और उसका उद्देश्य क्या है, अभी तक समझ से परे है। पूर्व विधायक का कहना है कि खुलेआम फिरौती मांगना और बच्ची को उठाने की धमकी देना कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, जो बेहद चिंताजनक है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल सकरी थाना प्रभारी प्रदीप आर्या के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपी की पहचान और गिरतारी के प्रयास में जुटी हुई है। कॉल डिटेल और नंबर की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरतार कर सच्चाई सामने लाई जाएगी।

Category