फेक अलर्ट: अंबानी ने पोता होने की खुशी में जियो यूजर्स को फ्री रिचार्ज देने का कोई वादा नहीं किया

Mukesh Ambani, happiness of becoming a grandfather, Facebook and WhatsApp, live users, fake news, Rs 555 recharge free, news, khabargali

फ़ेसबुक और व्हाट्सएप में तेजी से हो रहा वायरल यह लिंक लोगों का पर्सनल डेटा चुरा रहा है

नई दिल्‍ली (khabargali) अगर आपके फ़ेसबुक और व्हाट्सएप में भी ऐसा कोई मैसेज या पोस्ट आया है, जिसमें यह दावा किया गया है कि रिलायंस जियो अपने यूजर्स को 555 रुपए का मुफ्त रीचार्ज दे रहा है तो इस पर भरोसा न करें। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की जा रही है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि मुकेश अंबानी ने पोता होने की खुशी में सभी जियो यूजर्स को 555 रुपए का तीन महीने का फ्री रिचार्ज देने का वादा किया है। इतना ही नहीं, इस रीचार्ज को प्राप्त करने के लिए एक लिंक भी पोस्ट के साथ साझा किया जा रहा है। ख़बरगली ने पड़ताल में पाया कि फेसबुक और व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा पोस्ट फर्जी है और पोस्ट के साथ शेयर किया जा रहा लिंक लोगों का पर्सनल डेटा चुरा रहा है। रिलायंस जियो अपने यूजर्स को 555 रुपए का रिचार्ज फ्री में नहीं दे रहा है।

क्या है वायरल पोस्ट में?

Mukesh Ambani, happiness of becoming a grandfather, Facebook and WhatsApp, live users, fake news, Rs 555 recharge free, news, khabargaliMukesh Ambani, happiness of becoming a grandfather, Facebook and WhatsApp, live users, fake news, Rs 555 recharge free, news, khabargali

दरअसल 10 दिसंबर 2020 को मीडिया में जब से यह खबर आई कि देश के टॉप ब‍िजनेसमैन और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बहू एवं आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता ने बेटे को जन्म दिया है। उसके बाद से यह फेक मैसेज वाइरल हो रहा है । ऑफर की डेट बदली जा रही है पहले 30 जनवरी थी अब 30 मार्च लिखा जा रहा है। व्हाट्सएप और फेसबुक में हो रहे फेक मैसेज में यह लिखा गया है -

Mukesh Ambani ने अपने पोते होने की खुशी में अपने सभी Jio यूजर्स को 555 रुपए का रिचार्ज फ्री में देने का वादा किया है।। मैंने फ्री रिचार्ज पाया आप भी पा सकते हो। नोट:- नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके अपना फ़्री रीचार्ज प्राप्त करे।👉https://cutt.ly/JioFreeRecharge कृपया ध्यान दे: यह ऑफर केवल 30 MARCH 2021 तक ही सिमित है!

ऐसे की पड़ताल

ख़बरगली ने पड़ताल शुरू करते हुए सबसे पहले रिलायंस जियो की वेबसाइट https://www.jio.com/ व ऐप पर इस ऑफर के बारे में सर्च किया। अगर रिलायंस जियो ने इस तरह का कोई ऑफर निकाला होता तो इसके बारे में वेबसाइट और ऐप पर जानकारी जरूर होती, लेकिन हमें दोनों ही जगह इस तरह की कोई जानकारी नहीं मिली। हमने रिलायंस जियो के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी खंगाला, लेकिन हमें वहां भी इस ऑफर से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली। हमने वायरल पोस्ट के साथ मौजूद लिंक पर क्लिक किया तो इस पर हमसे हमारा जियो नंबर प्लान सहित कुछ जानकारियां मांगी गईं। यह जानकारियां भरने के बाद हमें इसे 10 वॉट्सएप ग्रुप या अपने दोस्तों को वॉट्सऐप करने के लिए कहा गया। ऐसा करने पर हमारे स्क्रीन पर लिखा मिला कि आपका रजिस्ट्रेशन प्राप्त हो गया है, लेकिन इसके नीचे पोर्न कंटेंट पर ले जाने वाली एक वेबसाइट का लिंक भी दिखा। यह एक ब्लॉगपोस्ट पर बनाया गया पेज है, यह कोई वेबसाइट का लिंक नहीं है। इस पेज का मकसद केवल यूजर्स की निजी जानकारी चुराना है। इस पेज पर एक नंबर भी चलता हुआ दिखता है जिसके आगे लिखा हुआ है कि इतने यूजर्स अब तक इस ऑफर का लाभ उठा चुके हैं। दरअसल यह भी कोई असली डेटा नहीं है, बल्कि केवल जावा स्क्रिप्ट है, जिसकी वजह से यह नंबर तेजी से बढ़ता हुआ दिखता है। इस नंबर को देखकर यह नहीं माना जाना चाहिए कि इतने लोग इस ऑफर का लाभ उठा चुके हैं और लगातार उठा रहे हैं। हमने रिलायंस जियो के कस्टमर केयर अधिकारी से भी बात की। उन्होंने बताया कि वायरल हो रहा मैसेज फेक है। रिलायंस जियो पर इस तरह का कोई ऑफर फिलहाल नहीं आया है। हमने इंटरनेट पर मुकेश अंबानी को पोता होने की खुशी में जियो कस्टमर्स के लिए इस तरह का ऑफर लाने संबंधित सर्च भी किया, लेकिन हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे वायरल पोस्ट में किए गए दावे की पुष्टि होती हो। ख़बरगली आपसे अपील करती है कि ऐसे किसी भी प्रकार के लिंक को न खोलें  और न ही किसी को आगे फॉरवर्ड करें।