फिर से बढ़ रहा कोरोना, रायपुर और दुर्ग में मिले नए मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Corona is increasing again, new patients found in Raipur and Durg, panic in the health department latest News hindi news big news khabargali

रायपुर (khabargali) प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले में एक बार फिर राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है। सोमवार को राज्य के दो जिलों, रायपुर और दुर्ग में दो नए कोरोना मरीज सामने आए है। इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है।

आपको बता दें रायपुर जिले में लगभग 50 वर्षीय एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। महिला रायपुर के अवंति विहार क्षेत्र की रहने वाली है। खास बात यह है कि संक्रमित महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं पाई गई है, जिससे संक्रमण का स्रोत स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल महिला का इलाज एमएमआई नारायणा अस्पताल में जारी है। दूसरा मामला दुर्ग जिले से सामने आया है, जहां एक और व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और कोरोना के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराने की सलाह दी गई है। आवश्यकता पड़ने पर डॉक्टर से संपर्क करने की भी अपील की गई है।


 

Category