फटाफट निपटा लें अपना जरूरी काम.. अगस्त महीने इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट...

Complete your important work immediately. Banks will remain closed for so many days in the month of August, see the complete list.  latestnews hindinews bignews khbargali

रायपुर (khabargali) अगस्त महीने के बचे हुए दिनों में कोई सरकारी काम है तो उसे जल्द पूरा करा लें। क्योंकि छुट्टियों की लंबी लिस्ट है। छत्तीसगढ़ में रविवार के साथ ही शनिवार भी सरकारी दफ्तरों में अवकाश रहता है। इस तरह 8 दिन सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।

दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक हॉलिडे भी होता है। इस हिसाब से अगस्त महीने में 15 अगस्त के बाद से दफ्तरों में छुट्टियां ही छुट्टियां हैं। कुछ काम आपके 20 अगस्त के बाद ही हो पायेगा। हालांकि 16 अगस्त को कोई सरकारी छुट्टी नहीं है, लेकिन इस बीच अगर कोई सरकारी अधिकारी छुट्टी में रहते हैं तो काम अटक सकता है। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नेशनल हॉलिडे है। 17 को शनिवार और 18 रविवार को छुट्‌टी रहेगी। 19 तारीख को रक्षाबंधन का पर्व है। इस तरह 20 अगस्त सुबह साढ़े 10 बजे तक सरकारी कामकाज नहीं हो पाएंगे।

6 दिन बंद बैंक भी बंद

15 अगस्त के बाद से बैंक भी 6 दिन बंद रहेंगे। 15, 18 और 19 को बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद फिर अगले हफ्ते लगातार 3 दिन, 24 अगस्त शनिवार और 25 अगस्त को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। वहीं 26 अगस्त सोमवार को जन्माष्टमी के कारण बैंक बंद रहेंगे।