राइफलधारी जवान ने खुद को मारी गोली, जाँच में जुटी पुलिस...

Rifleman shoots himself, police engaged in investigation cg news raipur news chhattisgarh news cg big news khabargali

कोरबा (khabargali) उर्जाधानी कोरबा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक़ यहाँ के खदान इलाके में सुरक्षा में तैनात त्रिपुरा के एक जवान ने खुद की रायफल से सेल्फ शूट कर लिया है। 

इस कोशिश में जवान की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जवान ने मौत से पहले 10 राउंड फायर किया था। फिलहाल जवान के सुसाइड से क्षेत्र में हड़कंप का माहौल हैं। सूचना मिलने पर एसइसीएल के अधिकारी और पुलिस के अफसर मौके पर पहुँच गए। घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है।
 

Category