राजधानी के मनीष और जयन्त ने स्वर्ण जीता दुर्ग के अर्पण ने जीता काँस्य

7th Federation Cup National Thai Boxing Championship 2021, Hyderabad, Sri Gujarati School Raipur, Manish Kumar Pal, Jayant Tandi, Arpan Chandrakar, Anees Memon, Tikeshwari Sahu, Khabargali

7वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2021, हैदराबाद में छत्तीसगढ़ छाया

रायपुर (khabargali) हैदराबाद के के.के. गार्डन हाल में आयोजित 7वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप के द्वितीय दिन श्री गुजराती स्कूल रायपुर के मनीष कुमार पाल (-48 kg, 17-19 वर्ष) और जयन्त तांडी (-52kg, 17-19 वर्ष) ने अपने अपने प्रतिद्वंद्वियों को परास्त कर स्वर्ण पदक जीता। वहीँ दुर्ग के अर्पण चन्द्राकर (-28kg, 10-12 वर्ष) ने काँस्य पदक जीता। अभी 15 खिलाड़ियों के छ ग दल के अधिकांश खिलाड़ी अपने अपने वर्गो में क्वार्टर फाइनल या सेमीफाइनल में है। दो खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में हारकर पदक की दौड़ से बाहर हो गए।

उल्लेखनीय है कि 20 राज्यों के लगभग 500 खिलाड़ी, अधिकारी इस चैंपियनशिप के जूनियर, सब जूनियर, सीनियर (पुरुष-महिला) वर्ग में शिरकत कर रहे है। प्रतियोगिता का आयोजन थाई बॉक्सिंग इंडियन फेडरेशन (TIF) के द्वारा तेलगांना थाई बॉक्सिंग संघ के सहयोग से आयोजित किया जा रहा हैं। चैंपियनशिप में अनीस मेमन और टिकेश्वरी साहू चैंपियनशिप के निर्णायक मंडल में शामिल हैं।

Category