राजधानी में त्यौहार के दौरान पकड़ाया लाखों का जुआ, 243 बावन पत्ती प्रेमी "अंदर- बाहर " खेलते सपड़ाये

Diwali festival, gambling, 52 leaf lover, andar bahar,  inside-out, three leaves, gambler, police, informer, Superintendent of Police Prashant Agarwal, Raipur, Khabargali

रायपुर (khabargali)दिवाली के त्योहार में जुआ खेलने वालों की संख्या असंख्य होती है। 52 पत्ती प्रेमी अपने अपने जुगाड़ से छोटे बड़े फड़ में जुआ खेलने पहुँचते हैं। जुआरियों के बीच तीन पत्ती से ज्यादा " अंदर- बाहर " खेल ज्यादा लोकप्रिय है क्योंकि इस जुए में एक साथ काफ़ी लोग दाव लगाते है। अब हर जगह तो पुलिस पहुँच नहीं सकती लेकिन हर वर्ष काफी जुआरी गिरफ्त में आते हैं। राजधानी रायपुर में 1 से 4 नवंबर तक जुआ के खिलाफ अभियान में 56 प्रकरण सामने आए। कुल 243 व्यक्तियों को जुआ खेलते/खेलाते गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से कुल रकम 2,16,815 रुपए एवं ताश पत्ती जब्त की गई। जुआरियों के खिलाफ संबंधित थानों में धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की गई।

पुलिस के मुताबिक दीपावली त्यौहार के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने रायपुर के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। थाना प्रभारियों की ओर से अपने – अपने थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई। इनमें 1नवंबर को थाना राखी, गुढ़ियारी, खमतराई, नेवरा, गोबरानवापारा एवं आरंग क्षेत्रों में जुआ खेलते/खेलाते 37 व्यक्तियों के खिलाफ कुल 9 प्रकरण दर्ज किए गए। जुआरियों के कब्जे से नगदी 20,960 रुपए एवं ताश पत्ती जब्त की गई। 2 नवंबर को थाना धरसींवा, अभनपुर, मंदिर हसौद, पुरानी बस्ती, खम्हारडीह, खरोरा एवं आरंग क्षेत्रों में जुआ खेलते/खेलाते 64 व्यक्तियों के खिलाफ कुल 15 प्रकरण दर्ज किए गए। जुआरियों के कब्जे से नगदी 21,855 रुपए एवं ताश पत्ती जब्त की गई। 3 नवंबर को थाना धरसींवा, उरला, देवेन्द्र नगर, पंडरी, पुरानी बस्ती, आरंग एवं अभनपुर क्षेत्रों में जुआ खेलते/खेलाते 68 व्यक्तियों के खिलाफ कुल 13 प्रकरण दर्ज कर जुआरियों के कब्जे से नगदी 1,25,980 रुपए एवं ताश पत्ती जब्त की गई। 4 नवंबर को विधानसभा, नेवरा, राखी, सिविल लाईन, उरला, पुरानी बस्ती, खम्हारडीह एवं टिकरापारा क्षेत्रों में जुआ खेलते/खेलाते 74 व्यक्तियों के खिलाफ कुल 19 प्रकरण दर्ज किए गए। जुआरियों के कब्जे से नगदी 48,020 रुपए एवं ताश पत्ती जब्त की गई।

Category