रामनवमीं पर कल महापाठ एवं पं. विजय शंकर मेहता का व्याख्यान

Ramnavmi, Mahapath, Pt. Vijay Shankar Mehta, lecture, Shri Hanuman Mahapath Samiti,, Parmar, Narendra Daga, Lalit Jobanputra, Prakash Pujara, Prakash Bajaj, Neetu Mundhada, Indu Daga, Asha Sharma, Swati Sharma, Madhu Gadhia, Anita Dubey,  Raipur, Khabargali

हजारों भक्त एक साथ पाठ करेंगे

तैयारियों को अंतिम रूप देने बैठक हुई

रायपुर (khabargali) प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रामनवमीं पर कल 10 अप्रेल रविवार को पूरे देश भर सहित रायपुर में श्री हनुमान चालीसा की गूंज रहेगी । प्रसिद्ध जीवन प्रबंधन गुरु पंडित विजय शंकर मेहता का " एक शाम जीवन के नाम" पर व्याख्यान भी होगा । श्री हनुमान महापाठ समिति द्वारा महापाठ का यह तेरहवां वर्ष है। रामनवमीं पर हर वर्ष देश भर के करीब पांच हजार स्थानों पर एक साथ एक ही समय में सवा करोड़ लोग चालीसा का पाठ करते हैं ।

समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश गोयल, सचिव शिवनारायण मूंधडा़, रायपुर शहर के संयोजक विजय अग्रवाल, मोहन पवार व मुकेश शाह ने बताया कि इस भव्य महापाठ का मुख्य आयोजन रायपुर में होता है । इस वर्ष रामनवमीं पर यह आयोजन सालासार बालाजी धाम, अग्रसेन भवन के पास, लभांडी में होगा। इसका सीधा प्रसारण संस्कार और आई बी सी 24 पर भी किया जाएगा। शाम छह बजे से भजन संध्या रखी गई है। ठीक शाम सात बजे एक साथ हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ होगा। पश्चात् प्रसिद्ध जीवन प्रबंधन गुरु पंडित विजय शंकर मेहता का " एक शाम जीवन के नाम " विषय पर व्याख्यान होगा ।

इस अवसर पर अतिथियों के रुप में राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल व सत्यनारायण शर्मा, विधायक विकास उपाध्याय, रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे आदि मौजूद रहेंगे। महापाठ की तैयारियों में समिति के पदाधिकारियों ईश्वर अग्रवाल, योगी अग्रवाल, राजेश डागा, संतोष परमार, नरेंद्र डागा, ललित जोबनपुत्रा, प्रकाश पुजारा, प्रकाश बजाज, नीतू मूंधडा़, इंदू डागा, आशा शर्मा, स्वाति शर्मा, मधु गढ़िया, अनिता दुबे व अनेक हनुमान भक्त लगातार विभिन्न माध्यमों से समाज सेवी संस्थाओं से संपर्क कर इसे सफल बनाने में जुटे हैं। समिति के सदस्यों ने आज तैयारियों को अंतिम रुप देने और समारोह की कल की संपूर्ण व्यवस्थाओं के उचित वितरण हेतु आज कार्यक्रम स्थल पर बैठक भी रखी । सभी ने कार्यक्रम की सफलता हेतु आज श्री हनुमान चालीसा का पाठ भी किया ।

Category