
सोसायटी का सफाई कर्मचारी हत्या के आरोप में गिरफ्तार
रायपुर (khabargali) मुंबई के अपार्टमेंट में 24 साल की फ्लाइट अटेंडेंट रूपल ओगरे की लाश मिली। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर की रहने वाली थी। रूपल ओगरे एयर इंडिया की ट्रेनिंग के लिए मुंबई आई थी। वह अंधेरी के मरोल इलाके के एनजी कॉम्प्लेक्स में एक फ्लैट के वाशरूम में रविवार देर रात मृत पाई गई। पवई पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और कई टीमें बनाई गई हैं। प्राथमिक जांच के अनुसार एयर होस्टेस की गला काटकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पवई पुलिस और क्राइम ब्रांच के अधिकारी मौके पर पहुँचे और गहन जांच के बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में आवासीय सोसायटी के एक 40 साल के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार रूपल ओगरे छत्तीसगढ़ पुलिस के डीएसपी अजीत ओगरे की (भतीजी) रिश्तेदार बताई जा रही है। पुलिस ने हत्या के आरोप में आवासीय सोसायटी के एक 40 साल के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। उसका नाम विक्रम अठवाल है। वह पिछले एक साल से उस सोसायटी में देखभाल और साफ-सफाई का काम कर रहा था जहां महिला रहती थी। पुलिस ने बताया कि महिला की कथित रूप से हत्या करने के बाद आरोपी पवई इलाके के तुंगा गांव में अपने घर चला गया था, जहां से पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने कहीं महिला का यौन उत्पीड़न तो नहीं किया।
जानकारी के अनुसार वह छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के करीब अंधेरी के उपनगर में मरोल इलाके के एनजी कॉम्प्लेक्स में अपनी बहन और एक दोस्त के साथ रह रही थी। बताया जा रहा है कि हत्या की घटना के समय रूपल घर पर अकेली थी, उसकी बहन और उसके दोस्त दोनों अपने गृहनगर गए हुए थे।
- Log in to post comments