रायपुर माना एयरपोर्ट के ऊपर फ्लाइट दो घंटे हवा में रही, दहशत में थे यात्री

रायपुर माना एयरपोर्ट के ऊपर फ्लाइट दो घंटे हवा में रही, दहशत में थे यात्री खबरगलीThe flight remained in the air for two hours over Raipur Mana Airport, passengers were in panic  cg news cg big news latest news cg hindi news cg big news khabargali

रायपुर (khabargali) दिल्ली में छाए कोहरे की वजह से वहां से आने वाली उड़ानें 10 घंटे तक लेट रहीं। इसका सीधा असर शुक्रवार को रायपुर एयरपोर्ट पर पड़ा। रायपुर एयरपोर्ट पर नए एटीसी टॉवर के कुछ सिस्टम में खराबी आ गई। इसके साथ ही शुक्रवार को शाम 6 बजे के बाद रनवे में खराबी आ गई।

इसे एयरपोर्ट अथॉरिटी के अफसर देर रात तक छिपाते रहे। सबसे पहले इंडिगो एयरलाइंस की दिल्ली फ्लाइट को रायपुर उतरना था, लेकिन रनवे में खराबी की वजह से इस फ्ला​इट को भुवनेश्वर डायवर्ट कर दिया गया। रात में करीब 9:30 बजे बेंगलुरु से आई फ्लाइट भी रनवे पर नहीं उतर पाई। विमान दो घंटे तक हवा में चक्कर लगाता रहा। इस कारण विमान में सवार 72 यात्रियों की जान हलक में रही। बाद में कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया। यह फ्लाइट अब शनिवार को सुबह करीब 7 बजे आएगी। आम तौर पर रायपुर एयरपोर्ट रोज रात 10 बजे तक ही खुला रहता है, लेकिन रनवे में खराबी के बाद इसे रातभर खोला रखा गया।

रायपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार का दिन यात्रियों के लिए मुसीबत भरा रहा। रनवे में खराबी की वजह से विमान देर से लैंड कर पाए। इस वजह से एयरपोर्ट में जमकर हंगामा हुआ। यात्री एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार करते रहे। एक साथ कई फ्लाइट लेट होने की वजह से एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ लग गई। इस दौरान उनकी एयरलाइंस और अथॉरिटी के कर्मचारियों से बहस हुई। हंगामे के चलते देर तक अफरा-तफरी रही।

Category