रायपुर में 13 सितंबर को नहीं मिलेगा पानी, 5 लाख से अधिक लोग होंगे प्रभावित, इन इलाकों में 10 घंटे का शटडाउन

There will be no water supply in Raipur on September 13, more than 5 lakh people will be affected, 10 hours shutdown in these areas cg hindi News big news latest News khabargali

रायपुर (खबरगली) रायपुर में 13 सितंबर की सुबह पानी की सप्लाई नहीं होगी। जिससे 5 लाख से अधिक लोगमें  प्रभावित होंगे। नगर निगम भाठागांव चौक के पास 150 एमएलडी फिल्टर प्लांट से जुड़ी पाइप लाइन में लीकेज की मरम्मत कराएगा। जिसकी वजह से 10 घंटे का शटडाउन लिया गया है। मेंटेनेंस के दौरान शहर की 32 पानी टंकियों से पानी की सप्लाई बाधित रहेगी।

जानकारी के अनुसार, मरम्मत का काम 12 सितंबर की रात से शुरू होगा। इस कारण 13 सितंबर की सुबह 150 एमएलडी और 80 एमएलडी प्लांट से भरने वाली टंकियों से पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी। जिससे शहर के कई वार्डों में पानी नहीं मिलेगा। हालांकि, 12 सितंबर की शाम
को पानी की सप्लाई होगी।

रायपुर नगर निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर नरसिंग फणेंद्र ने बताया कि, मरम्मत का काम होने की वजह से भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डी.डी. नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मण्डी, मोवा, सड्डू।

दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी नया, रायपुरा, कुकुरबेड़ा, बैरन बाजार, देवेंद्र नगर, संजय नगर और मोतीबाग की पानी टंकियों से पानी की सप्लाई नहीं होगी।

1.44 लाख घरों में पानी सप्लाई प्रभावित होगी

रायपुर निगम के अनुसार एक पानी टंकी से 4 हजार से साढ़े 4 हजार नल कनेक्शन दिए जाते हैं। ऐसे में 32 टंकियों से दिए गए कनेक्शन की संख्या लगभग 1.44 लाख है। ऐसे में शहर की 5 लाख से अधिक आबादी के घर में 13 सितंबर की सुबह पानी की सप्लाई नहीं होगी।

शाम को होगी पानी की सप्लाई

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि, 13 सितम्बर की शाम से पानी की सप्लाई सामान्य रूप से शुरू कर दिया जाएगा। नगर निगम जल कार्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि, वे पानी का स्टॉक पहले से कर लें। बेवजह पानी बर्बाद न करें। मरम्मत का काम पूरा होने के बाद सप्लाई नियमित कर दी जाएगी।

Category