इन इलाकों में 10 घंटे का शटडाउन खबरगली Water will not be available in Raipur on 13 September

रायपुर (खबरगली) रायपुर में 13 सितंबर की सुबह पानी की सप्लाई नहीं होगी। जिससे 5 लाख से अधिक लोगमें  प्रभावित होंगे। नगर निगम भाठागांव चौक के पास 150 एमएलडी फिल्टर प्लांट से जुड़ी पाइप लाइन में लीकेज की मरम्मत कराएगा। जिसकी वजह से 10 घंटे का शटडाउन लिया गया है। मेंटेनेंस के दौरान शहर की 32 पानी टंकियों से पानी की सप्लाई बाधित रहेगी।