रायपुर में 6 समेत 12 नए कोरोना मरीज, प्रदेश में 42 हुई एक्टिव केस की संख्या

12 new corona patients including 6 in Raipur, number of active cases in the state rises to 42 latest news Raipur news hindi News big News khabargali

रायपुर (Khabargali) राजधानी में 6 समेत प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 12 नए मरीज मिले। बिलासपुर में 4 और दुर्ग में 2 संक्रमितों की पहचान की गई। अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। इनमें 35 लोग घर में इलाज करवा रहे हैं। एक आईसीयू में 6 आइसोलेशन वार्ड में है। 

अब तक 45 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जिन्हें अस्पतालों में भर्ती किया गया है, उनमें कुछ पहले से दूसरी बीमारियों से ग्रसित हैं। कुछ को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। घर में ऑक्सीजन देने में परेशानी होती है इसलिए उन्हें ऐहतियात के तौर पर भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। 

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, किसी भी मरीज की स्थिति क्रिटिकल नहीं है। एक सप्ताह के भीतर इन मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।


 

Category