
रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ के क्रिकेट प्रशंसक को अपने स्टेडियम में इंटरनेशनल वन डे क्रिकेट मैच के बाद टी-20 मैच का रोमांच देखने को मिलने वाला है। यह मौका होगा भारत और न्यूजीलैंड पांच टी-20 क्रिकेट सीरीज का। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल काउंसिल (बीसीसीआई) की एपेक्स कमेटी ने भारत-न्यूजीलैंड दो पक्षीय क्रिकेट सीरीज 2026 का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसमें 3 वनडे और 5 टी-20 मैच खेले जाने हैं।
नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय को टी-20 सीरीज के दूसरे मैच की मेजबानी मिली है। यह मुकाबला 23 जनवरी 2026 को रायपुर में खेला जाएगा। इससे पहले बीसीसीआई ने भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के दूसरे मैच की मेजबानी रायपुर को सौंप चुका है, जो 3 दिसंबर 2025 को रायपुर में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने चौथे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी रायपुर को सौंपी है।
इससे पहले बोर्ड ने इसी वर्ष 3 दिसंबर को होने वाले वन डे मैच की मेजबानी दी है। वहीं, वर्ष 2023 जनवरी माह में भारत न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में वन डे मैच खेला गया था। फिर 1 दिसम्बर 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंटरनेशनल टी-20 मैच खेला गया था।
- Log in to post comments