रायपुर में अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच, भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा मुकाबला

International T20 match in Raipur, India and New Zealand will compete Raipur news hindi news big news khabargali

रायपुर (khabargali)  छत्तीसगढ के क्रिकेट प्रशंसक को अपने स्टेडियम में इंटरनेशनल वन डे क्रिकेट मैच के बाद टी-20 मैच का रोमांच देखने को मिलने वाला है। यह मौका होगा भारत और न्यूजीलैंड पांच टी-20 क्रिकेट सीरीज का। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल काउंसिल (बीसीसीआई) की एपेक्स कमेटी ने भारत-न्यूजीलैंड दो पक्षीय क्रिकेट सीरीज 2026 का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसमें 3 वनडे और 5 टी-20 मैच खेले जाने हैं। 

नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय को टी-20 सीरीज के दूसरे मैच की मेजबानी मिली है। यह मुकाबला 23 जनवरी 2026 को रायपुर में खेला जाएगा। इससे पहले बीसीसीआई ने भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के दूसरे मैच की मेजबानी रायपुर को सौंप चुका है, जो 3 दिसंबर 2025 को रायपुर में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने चौथे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी रायपुर को सौंपी है।

इससे पहले बोर्ड ने इसी वर्ष 3 दिसंबर को होने वाले वन डे मैच की मेजबानी दी है। वहीं, वर्ष 2023 जनवरी माह में भारत न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में वन डे मैच खेला गया था। फिर 1 दिसम्बर 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंटरनेशनल टी-20 मैच खेला गया था।

Category