रायपुर में बिजली बिल को लेकर विवाद, बड़े भाई ने छोटे को हथौड़े से पीटकर कर दी हत्या

Dispute over electricity bill in Raipur, elder brother killed younger brother by hitting him with a hammer latest news hindi news big News Chhattisgarh News khabargali

रायपुर (khabargali) घर के बिजली बिल के विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को पीट-पीटकर मार डाला। आरोपी ने उस वक्त हमला किया, जब छोटा भाई रात में सो रहा था। हमले के दौरान बचाने आई बहन को भी आरोपी मारने के लिए दौड़ा। उसने भागकर अपनी जान बचाई। गुढ़ियारी पुलिस ने आरोपी को गिरतार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, अशोक नगर के दुर्गा चौक में पुरुषोत्तम तिवारी (35) अपने छोटे भाई दुर्गा तिवारी (32) और बहन रूकमणि तिवारी (40) के साथ रहते हैं। घर का बिजली बिल 2100 रुपए आया। बिजली बिल को लेकर दो दिन पहले पुरुषोत्तम और दुर्गा के बीच विवाद हो गया। दोनों एक-दूसरे को बिजली बिल जमा करने के लिए कह रहे थे।

बाहर से ताला लगाकर भागा

दुर्गा के सिर, सीना व चेहरे पर कई वार करने के बाद आरोपी घर को बाहर से ताला लगाकर भाग निकला। इस बीच रूकमणि पुलिस को लेकर घर पहुंची। बाहर से ताला लगा मिला। पुलिस ने ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया। दुर्गा लहूलुहान और बेसुध पड़ा था। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वह बच नहीं पाया। उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। रविवार सुबह तक पुरुषोत्तम को गिरतार कर लिया गया। उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

गुढ़ियारी पुलिस ने आरोपी को किया गिरतार

पुरुषोत्तम ने दुर्गा को बिजली बिल जमा करने कहा था, लेकिन उसने नहीं किया। इसी बात को लेकर लेकर पुरुषोत्तम नाराज था। शनिवार की रात करीब 1.30 बजे दुर्गा अपने कमरे में सोया हुआ था। पुरुषोत्तम हथौड़ी लेकर उसके कमरे में घुसा फिर उसके सिर पर वार करना शुरू कर दिया। ताबड़तोड़ कई वार किए। शोरशराबा सुनकर बगल में रही रूकमणि जाग गई। वह कमरे में पहुंची, तो पुरुषोत्तम लगातार वार किए जा रहा था। उसने रोकने की कोशिश की, तो उसे भी पुरुषोत्तम मारने लगा। वह उससे बचकर अपनी बेटी के साथ गुढ़ियारी थाना पहुंची। पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची।
 

Category