रायपुर में बोरे में बंद मिली युवक की लाश, सिर पर गंभीर चोट के निशान, तीन आरोपी गिरफ्तार

The body of a young man found in a sack in Raipur, with serious injury marks on the head, three accused arrested Chhattisgarh news crime news hindi News khabargali

रायपुर (khabargali) राजधानी रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेव चौक के पास रावाभाठा में मिलाल बाड़ा के पीछे खाली प्लाट में बोरे में बंद मिली युवक की लाश मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार लाश मिलने की सुचना पर एफ.एस.एल. की टीम को बुलाकर शव का निरीक्षण कराया गया और शव के चेहरे बंधे हुये कपड़े को निकलवाकर देखा गया जिस पर ज्ञात हुआ कि मृतक अज्ञात पुरूष के सिर पर किसी धारदार हथियार से कई मारकर चोट पहुंचाया गया है। प्रथम दृष्टया किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतक अज्ञात पुरूष की किसी धारदार हथियार से मारकर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया गया था, कि अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 964/25 धारा 103, 238 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के उपरांत सर्वप्रथम मृतक की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास प्रारंभ करने के साथ-साथ घटना स्थल तक के पहुंच मार्ग को सुनिश्चित करने सी.सी.टी.व्ही. फुटेज संरक्षण एवं विश्लेषण तथा तकनीकी विश्लेषण के कार्य हेतु टीम को पाबंद किया गया। मृतक की पहचान सुनिश्चित करने के क्रम में आसपास के क्षेत्रों में पतासाजी व पूछताछ करते हुये मृतक की पहचान रामा माडे पिता उषा माडे उम्र 23 साल निवासी टीटीबेरी थाना मलकानगिरी जिला मलकानगिरी उडीसा, हाल पता – आर आर इंडस्ट्रीज कंपनी मेटल पार्क रावाभाठा रायपुर के रूप में की गई, जो आर आर इंडस्ट्रीज मेटल पार्क में मजदूरी का कार्य करता था। 

टीम के सदस्यों द्वारा उक्त इंडस्ट्रीज में जाकर कार्य करने वाले अन्य कर्मचारियों से मृतक के संबंध में पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक रामा माडे का उसी कंपनी में कार्य करने वाली एक विवाहित महिला सोनम के साथ अवैध संबंध था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा सोनम को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उसका मृतक रामा माडे के साथ अवैध संबंध था। दिनांक घटना को वह एवं मृतक उसके घर के कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में थे, इसी दौरान उसका पति कृष्णा बंजारे आ गया तथा दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर आवेश में आकर कृष्णा कुमार मृतक रामा माडे के साथ मारपीट कर पास रखें लकड़ी के बत्ते से सिर पर मारकर गंभीर चोट पहुंचाकर उसकी हत्या कर दिया। 

जिसके बाद देर रात्रि मौका देखकर आरोपी कृष्णा कुमार एवं सोनम द्वारा अपने साथी रामकृष्ण बंजारे उर्फ राजाराम को बुलाकर साथ मिलकर मृतक के शव के हाथ पैर को रस्सी से बांध दिये एवं पहचान छिपाने के लिये चेहरे में कपड़ा बांधकर शव को सफेद रंग की बोरी में भरकर कृष्णा बंजारे के मोटर सायकल क्रमांक सी जी 04 डी व्ही 9405 में ले जाकर घटना स्थल पर फेंक कर वापस अपने घर आ गये।

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मृतक रामा माडे का मोबाईल फोन, घटना में प्रयुक्त आलाजरब एवं उक्त मोटर सायकल जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी
01. कृष्णा बंजारे पिता बुधारी बंजारे उम्र 44 वर्ष निवासी आजाद नगर महादेव चौक के पास रावाभाठा थाना खमतराई जिला रायपुर।
02. रामकृष्ण बंजारे उर्फ राजाराम पिता बुधनी बंजारे उम्र 40 वर्ष निवासी रावाभाठा तिरंगा चौक के पास थाना खमतराई जिला रायपुर।
03. सोनम बंजारे पति कृष्णा बंजारे उम्र 30 वर्ष निवासी आज़ाद नगर महादेव चौक के पास रावाभाठा थाना खमतराई जिला रायपुर।
कार्यवाही में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, थाना खमतराई एवं थाना उरला की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

Category