
रायपुर (khabargali) राजधानी रायपुर जिले में कक्षा पहली से चौथी और छठवीं से सातवीं तक की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने परीक्षाओं की तिथियां और समय सारणी निर्धारित कर दी है, जिससे छात्रों और अभिभावकों को परीक्षा की तैयारी में आसानी होगी।
पहली से चौथी कक्षा की परीक्षाएं 26 मार्च से
कक्षा पहली से चौथी तक की परीक्षाएं 26 मार्च से शुरू होकर 3 अप्रैल तक चलेंगी। परीक्षा का समय सुबह 7:30 से 9:30 बजे तक निर्धारित किया गया है।
छठवीं और सातवीं की परीक्षाएं 24 मार्च से
वहीं, छठवीं और सातवीं कक्षा की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होकर 5 अप्रैल तक चलेंगी। इन परीक्षाओं के लिए समय सुबह 7:30 से 10:30 बजे तक तय किया गया है।
छात्रों को समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने की सलाह
शिक्षा विभाग ने छात्रों को सलाह दी है कि वे परीक्षा शुरू होने से कम से कम 15 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके।
- Log in to post comments