रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर के खिलाफ रायपुर कोर्ट से अरेस्ट वारंट

Online Satta App, ED Advocate Dr. Saurabh Pandey, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामले में ईडी ने इसके दो फरार संचालकों रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर के खिलाफ रायपुर कोर्ट से अरेस्ट वारंट जारी कराया है। यह नोटिस सोमवार को जारी कराया गया। ईडी के अधिवक्ता डॉ. सौरभ पांडे ने बताया कि अरेस्ट वारंट कल जारी कराया गया है, क्योंकि एजेंसी जांच अधूरी है। उन्होंने कहा कि इंटरपोल की मदद से रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कराया जाएगा। वहीं ईडी सूत्रों ने, दोनों के दुबई या ब्रिटेन में होने के संकेत दिए हैं। ईडी, विदेश विभाग से संपर्क कर दोनों के पासपोर्ट पर इमिग्रेशन की जांच करेगी। दोनों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हो सकती है।

Category

Related Articles