शाम ढलते ही महाराजबंध तालाब बायपास रोड पर लग जाता है नशेडियों एवं असामाजिक तत्वों का जामवाड़ा

After sunset, Maharajband pond bypass road is jammed with drug addicts and anti-social elements, Manoj Singh Thakur gave memorandum to senior superintendent of police demanding security and police patrolling in the area, advocate, former member, Chhattisgarh Labor Welfare Board, Raipur, South Legislative Assembly, Chhattisgarh, Khabargali

मनोज सिंह ठाकुर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन क्षेत्र में सुरक्षा एवं पुलिस गस्त के लिए की मांग

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के पूर्व सदस्य अधिवक्ता मनोज सिंह ठाकुर ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर बताया कि रायपुर दक्षिण विधानसभा पुरानी बस्ती स्थित महाराजबंध तालाब बाय-पास रोड, दीमरपारा, कैलाशपुरी, कुशालपुर, गोपिया पारा, ठाकुर पारा, बनिया पारा, महामाई पारा, टिकरापारा, कुकरी पारा, प्रोफेसर कॉलोनी, राधास्वामी नगर आदि क्षेत्रों में आने जाने वाले व्यक्तियों के लिए विशेष मार्ग हो जाता है तथा घनी आबादी से लगा हुआ क्षेत्र है। परन्तु शाम ढलते ही वहाँ अंधेरा हो जाता है तथा वहाँ स्थित खंभे भी बंद ही रहते हैं, जिसके कारण से वहाँ पर शराबखोरी शुरू हो जाता है तथा नशेड़ियों एवं असामाजिक तत्वों का अड्‌डा बन जाता है ।

वहां लड़के-लड़कियों को भी जोड़ी में जगह- जगह कोने में खड़े एवं बैठे हुए देखा जा सकता है, जिनकी हरकतें भी सहीं नहीं होती हैं, जिसके कारण वहाँ से गुजरने वाले व्यक्तियों को भय तथा काफी असहज माहौल का सामना करना पड़ता है।इसके साथ ही लगातार शहर में अपराध भी बढ़ रहे हैं। ऐसी स्थिति में, उक्त क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिस गश्त कराया जाना वहाँ के निवासियों की सुरक्षा के लिए नितांत आवश्यक है। अतः उक्त क्षेत्र में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिस गश्त कराएं।

After sunset, Maharajband pond bypass road is jammed with drug addicts and anti-social elements, Manoj Singh Thakur gave memorandum to senior superintendent of police demanding security and police patrolling in the area, advocate, former member, Chhattisgarh Labor Welfare Board, Raipur, South Legislative Assembly, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category