सौंगातों का पिटारा खुला : छत्तीसगढ़ में होगी शिक्षकों की भर्ती, नये नर्सिंग कालेज व फिजियोथेरेपी कॉलेज का भी ऐलान

Box of gifts opened: Teachers will be recruited in Chhattisgarh, announcement of new nursing college and physiotherapy college, launch of Chief Minister Ring Road Scheme, State Capital Region Office will be established, gift of 12 new nursing colleges, gift of Metro from Raipur to Durg, Vishnudev government also brought Chief Minister Tower Scheme, Raipur, Khabargali, Say Government of Chhattisgarh

मुख्यमंत्री रिंग रोड योजना की शुरुआत, स्टेट केपिटल रीजन कार्यालय की होगी स्थापना, 12 नए नर्सिंग कॉलेज की भी सौगात

रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो , विष्णुदेव सरकार ने मुख्यमंत्री टॉवर योजना भी लाया

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने अपना दूसरा बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने लाल ब्रीफकेस से सौंगातों का पिटारा खोल दिया है। अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कई बड़े ऐलान किए। वित्त मंत्री ने बताया कि NCR की तर्ज पर SCR का विकास होगा। इसके लिए 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि, कोई जो पूछे शौर्य का पर्याय तो तुम गुंडाधुर की तलवार लिख देना। कोई पूछे समानता का पर्याय तो तुम गुरु घासीदास महान लिख देना। कोई जो पूछे राम-राम का पर्याय तो छत्तीसगढ़ी में जय जोहर लिख देना। अगर कोई जो पूछे चारों धाम का पर्याय तो तुम मेरे छत्तीसगढ़ का नाम लिख देना।

Box of gifts opened: Teachers will be recruited in Chhattisgarh, announcement of new nursing college and physiotherapy college, launch of Chief Minister Ring Road Scheme, State Capital Region Office will be established, gift of 12 new nursing colleges, gift of Metro from Raipur to Durg, Vishnudev government also brought Chief Minister Tower Scheme, Raipur, Khabargali, Say Government of Chhattisgarh

अब तक बजट की मुख्य बिंदु

रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो की सौगात, विष्णुदेव सरकार ने मुख्यमंत्री टॉवर योजना भी लाया 20 विभागों में एक वर्ष में 10 हजार से अधिक की भर्ती वर्तमान वित्तीय वर्ष में दी गयी है। आने वाले वित्तीय वर्ष में पदो की और स्वीकृति की जायेगी। शिक्षकों की भर्ती की स्वीकृति इस वित्तीय वर्ष में की जायेगी। 12 अतिरिक्त नर्सिंग कालेज बनेंगे। अब प्रदेश में नर्सिंग कालेज बढ़कर 20 हो जायेंगे। बलरामपुर,. दंतेवााड़ा,. जांजगीर , बीजापुर,. कुरुद, जशपुर, नवा रायपुर, महासमुंद, पुसौर में स्थापित होंगे। उत्कृष्ट लोक सेवकों को सम्मानित कर प्रशासनिक दक्षता को प्रोत्साहन देने के लिये CM Excellence Award की शुरुआत। राजस्व विवादों को रोकने के लिए हक, त्याग एवं बंटवारा में लगने वाले लाखों रूपये के शुल्क को मात्र 500 रूपये किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के शहरों को आधुनिक और सुव्यवस्थित बनाने स्टेट केपिटल रीजन कार्यालय की स्थापना होगी।

नगर निगमों में सुनियोजित सड़क निर्माण के लिए "मुख्यमंत्री रिंग रोड योजना" की शुरुआत होगी। DMF फंड से दंतेवाड़ा मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल सुविधा के सर्वे कार्य हेतु 5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। जल जीवन मिशन योजना के तहत पेयजल व्यवस्था के लिए कुल 4,500 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। सुदूर अंचलों के दूरसंचार से जोड़ने मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना की शुरुआत होगी। न्यायिक प्रक्रिया को सरल और तेज बनाने के लिए न्यायालयों का डिजिटलीकरण होगा। छह नये फिजियोथेरेपी कालेज बनाने का भी ऐलान किया गया है। ये कालेज बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, रायगढ़ में बनेंगे। आईटीआई को रोजगारन्मुखी बनाया जायेगा। ITI और पॉलिटेक्निक कॉलेज के अपग्रेड के लिए 100 करोड़ का प्रावधान खेल प्रोत्साहन के तहत छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना। कुरूद, धमतरी और बलौदाबाजार में इंडोर हाल के लिए 5 करोड़ का प्रावधान।

संस्कृति क्षेत्र में बजट

डोंगरगढ़ में परिक्रमा के लिए 36 करोड़ की राशि, राजिम कुंभ अगले साल के आयोजन के लिए 8 करोड़ का प्रावधान, सिंधु दर्शन और कैलाश मान सरोवर जाने के लिए वित्तीय प्रावधान, तीर्थ दर्शन योजना के लिए 15 करोड़ का प्रावधान स्थानीय आदिवासी संस्कृति को संजोग कर रखने के लिए 14 गैलरियों में संजोया जाएगा, अनुसूचित जनजातियों के लिए अखरा विकाश के संवर्धन किया जाएगा, देवगुड़ी के संवर्धन के लिए 11 करोड़ 50 लाख का प्रावधान

Category