छत्तीसगढ़ में मालगाड़ी के ऊपर चढ़ी पैसेंजर ट्रेन,लोको पायलेट समेत 7 की मौत

Passenger train runs over goods train in Chhattisgarh, 7 people including loco pilot killed; passengers rescued by cutting bogies with gas cutter; Railways announces compensation, Bilaspur, Khabargali

गैस कटर से बोगियों को काट कर यात्रियों को निकाला गया

रेलवे ने मुआवजे का किया ऐलान

बिलासपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार दोपहर एक रेल हादसा हो गया, जब एक MEMU पैसेंजर ट्रेन का कोच मालगाड़ी से टकरा गया. यह हादसा बिलासपुर स्टेशन के पास शाम करीब 4 बजे हुआ. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, इस टक्कर में 7 यात्रियों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हुए हैं. टक्कर इतनी भीषण थी कि पैसेंजर ट्रेन का एक कोच मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया.

Passenger train runs over goods train in Chhattisgarh, 7 people including loco pilot killed; passengers rescued by cutting bogies with gas cutter; Railways announces compensation, Bilaspur, Khabargali

सिग्नल तोड़ने से हुआ हादसा

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे की वजह MEMU ट्रेन का सिग्नल पार करना (ओवरशूट) बताया जा रहा है. बताया गया है कि ट्रेन ने निर्धारित सिग्नल तोड़ दिया और सामने खड़ी एक मालगाड़ी के पीछे जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि MEMU ट्रेन का एक कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि लोग ट्रेन में फंसे थे, जिन्हें गैस कटर मशीन लगाकर बाहर निकाला गया. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

यह हादसा बिलासपुर स्टेशन के पास शाम करीब 4 बजे हुआ. इस दुर्घटना में 6 यात्रियों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हुए हैं. टक्कर के कारण ओवरहेड वायर और सिग्नल सिस्टम बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे रूट पर परिचालन ठप हो गया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि MEMU लोकल ट्रेन ने सिग्नल ओवरशूट किया, जिसके कारण वह खड़ी मालगाड़ी के पिछले हिस्से से टकरा गई.

Passenger train runs over goods train in Chhattisgarh, 7 people including loco pilot killed; passengers rescued by cutting bogies with gas cutter; Railways announces compensation, Bilaspur, Khabargali

रेलवे ने पीड़ित यात्रियों के लिए घोषित किया मुआवजा

बिलासपुर रेल हादसे के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने प्रभावित यात्रियों और उनके परिजनों के लिए एक्स-ग्रेशिया (सांत्वना राशि) मुआवजे की घोषणा की है. रेलवे प्रशासन ने बताया कि मृतकों, गंभीर रूप से घायल और मामूली रूप से घायल यात्रियों को अलग-अलग श्रेणियों में आर्थिक सहायता दी जाएगी. मृत यात्रियों के परिजनों को ₹10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा. वहीं गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ₹5 लाख की राशि प्रदान की जाएगी. जिन यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं, उन्हें ₹1 लाख की सहायता दी जाएगी.

रूट पर परिचालन ठप

  रेलवे ने कहा है कि घटना के कारणों की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है. स्टेशन के आसपास रेल यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ, लेकिन स्थिति को सामान्य करने के प्रयास जारी हैं. रेलवे ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. रेल सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर ट्रेन दुर्घटना की जांच करेंगे. टक्कर के कारण ओवरहेड वायर और सिग्नल सिस्टम बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे रूट पर परिचालन ठप हो गया. कई ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट किया गया.

  रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने हादसे के बाद यात्रियों और परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. ये नंबर यात्रियों की जानकारी और सहायता के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे. चंपा जंक्शन: 808595652 रायगढ़: 975248560 पेंड्रा रोड: 8294730162 इसके अलावा घटना स्थल पर भी दो इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराए गए हैं, जिन पर कॉल करके परिजन और यात्री मदद प्राप्त कर सकते हैं. वे नंबर 9752485499 और 8602007202 हैं.

Category