रायपुर (खबरगली) निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उपमुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा कि निकाय और पंचायतों के चुनाव एक साथ कराना संभव नहीं है। दोनों ही चुनाव के लिए आचार संहिता एक साथ लगेगी लेकिन मतदान अलग-अलग चुनाव कार्यक्रम के तहत चरणबद्ध होंगे। साव ने कहा कि अगले दो दिनों में निकाय और पंचायत आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, उसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग को सरकार चुनाव कराने की सिफारिश करेगी।
Category
- Log in to post comments