जकार्ता (खबरगली) मंगलवार को जकार्ता में एक सात मंज़िला कमर्शियल बिल्डिंग में भयानक आग लग गई, जिससे कम से कम 20 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की। सेंट्रल जकार्ता के पुलिस चीफ़ सुसात्यो पुर्नोमो कोंड्रो के अनुसार, आग दोपहर के करीब पहली मंज़िल पर लगी और तेज़ी से बिल्डिंग के ऊपरी लेवल तक फैल गई।
घटना के समय, कुछ कर्मचारी अंदर लंच कर रहे थे, जबकि कुछ लोग पहले ही ब्रेक के लिए निकल चुके थे। फायरफाइटिंग टीमों को तुरंत भेजा गया, और हालांकि अब आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन और पीड़ितों की तलाश का काम अभी भी जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार दोपहर तक मरने वालों की संख्या 20 हो गई, और बचाव के काम जारी रहने पर यह संख्या अपडेट होने की संभावना है। कोंड्रो ने कहा कि मुख्य ध्यान लोगों को निकालने, बचे हुए लोगों का इमरजेंसी इलाज करने और बिल्डिंग के जले हुए हिस्सों को ठंडा करने पर है ताकि दोबारा आग न लगे।
प्रभावित बिल्डिंग में टेरा ड्रोन इंडोनेशिया नाम की कंपनी है, जो माइनिंग और खेती सहित इंडस्ट्रीज़ को ड्रोन टेक्नोलॉजी और एरियल सर्वेइंग सर्विस देती है। पीड़ितों की मदद करने और स्ट्रक्चरल नुकसान का अंदाज़ा लगाने के लिए इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीमें, पुलिस वाले और मेडिकल यूनिट मौके पर मौजूद हैं।
- Log in to post comments