शहरों में एक बार फिर दौड़ेंगी सिटी बसें, कोरोनाकाल से बंद है सेवा

IMG khabrgali

रायपुर (खबरगली)। नगरीय प्रशासन विभाग नागरिकों की यातायात सुविधा की दृष्टि से जल्द ही राज्य के कुल 71 शहरों में सिटी बस की सुविधा प्रारंभ करने जा रहा है। जिसमे रायपुर, बिलासपुर भी शामिल हैं। इस संदर्भ में विभाग ने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों से कंडम पड़ी सिटी बसों की जानकारी मांगी है ताकि इन बसों को दुरूस्त करने फंड जारी किया जा सके। पुराने टेंडर को निरस्त कर नया टेंडर बुलाने की तैयारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि कोरोना काल और इसके पहले ही प्रदेश के कई शहरों में सिटी बस सेवा का संचालन बंद हो चुका है। पिछले दो साल में सिटी बस खड़ी -खड़ी कंडम हो गई है और कई बसों के पाट्र्स भी चोरी हो गए हैं। राज्य सरकार के नगरीय प्रशासन विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, अंबिकापुर, कोरबा, भिलाई, चरौदा, सहित 21 क्लस्टर के 71 शहरों में जल्द ही सिटी बस सेवा के संचालन का अहम निर्णय लिया है। बहुत जल्द ही इन शहरों की सड़कों पर लोगों को सिटी बसें चलती हुई नजर आएंगी। जिससे यातायात में काफी सुलभ होगा। और यात्रियों को किराया भी कम लगेगा।

Category