सीएम बघेल ने श्रमिकों के लिए खोला खजाना

Labor Conference, Chief Minister Bhupesh Baghel, treasury, announcement, laborers, beneficiaries, Sushil Sunny Agarwal, R5, Chhattisgarh, news,khabargali

श्रमिक सम्मेलन: 56 करोड़ रुपए हितग्राहियों को डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया गया और श्रमिकों के हित में कई बड़ी घोषणाएं की

मुख्यमंत्री ने श्रम वीरों के सम्मान में हज़ारों श्रमिकों के साथ लिया बोरे-बासी का लिया आनंद

कहा- लॉकडाउन से जब दुनिया जूझ रही थी हमारे मजदूर काम कर रहे थे…… इसीलिए छत्तीसगढ़ में मंदी नहीं दिखी

Labor Conference, Chief Minister Bhupesh Baghel, treasury, announcement, laborers, beneficiaries, Sushil Sunny Agarwal, R5, Chhattisgarh, news,khabargali

रायपुर (khabargali) अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर आज साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित प्रदेश स्तरीय श्रमिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि की आसंदी से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिरकत की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को 56 करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से अंतरित की और प्रतीकात्मक रूप से इस राशि का चेक सौंपा और श्रमिकों के हित में कई बड़ी घोषणाएं की।

मुख्यमंत्री बघेल ने श्रमिक दिवस श्रमवीरों के सम्मान में प्रदेश भर से आये हज़ारों श्रमिकों के साथ बोरे-बासी का आनंद लिया। साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित बोरे-बासी तिहार के सामूहिक भोज में मुख्यमंत्री ने अथान, चटनी, भाजी, बड़ी-बिजौरी और गोंदली के साथ जमीन में बैठकर बोरे-बासी खाई और श्रमिक दिवस मनाया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से जब दुनिया जूझ रही थी तब हमारे मजदूर काम कर रहे थे। हमारे प्रदेश ने उन कठिन दिनों में भी मंदी नहीं देखी, इसके पीछे आपका श्रम है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर राज्य गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रम मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया, पूर्व सांसद नंद कुमार साय, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक, रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, शफी अहमद तथा सुशील सन्नी अग्रवाल मंच पर उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ‘श्रमेव जयते’ के नारे एवं “गजब विटामिन भरे हुए हे छत्तीसगढ़ के बासी में” डॉ. खूबचंद बघेल की लिखी पंक्तियों के साथ अपनी बात की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि आज हमारे श्रमिकों का त्योहार है। आज हमारा प्रदेश जिस बढ़िया स्थिति में है उसकी वजह हमारे श्रमिकों का श्रम है। पिछले 4 साल से हमारी सरकार श्रमिकों और किसानों के लिए काम कर रही है। यह सहायता सीधे खाते में राशि जा रही है। इससे वे अपने पसंद की वस्तु खरीद सकते हैं। अब नीले रंग की मोबाइल मेडिकल गाड़ी आती है और निःशुल्क इलाज हो जाता है।

श्रमिकों की मृत्यु या दुर्घटना हो जाने पर राशि दी जा रही है। महिला श्रमिकों के लिए ई रिक्शा का अनुदान दिया जा रहा है। तेंदूपत्ता श्रमिकों के लिए मानदेय बढ़ा दिया गया है। तीज त्योहार हमारे श्रमिक भाई खूब मन से मनाते हैं। इसे प्रोत्साहन देने का काम हमारी सरकार द्वारा हो रहा है। आज का दिन हम बोरे बासी त्योहार के रूप में मनाया जा रहा है। पिछले साल सबने बोरे बासी खाई। श्रमिकों के भोजन का सम्मान किया। अपने खानपान के सम्मान का गौरव हमें है। करमा और ददरिया जैसे गीत श्रमिक गाते हैं। हम इन्हें केंद्र में लाये हैं।

नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने कहा कि पिछले चार वर्षों में श्रम विभाग ने 13 नई योजनाएं जारी की हैं और इसके माध्यम से श्रमिकों को 172 करोड़ रुपए की सहायता राशि दी गई है। आज श्रमिकों की सहायता के लिए विभाग हेल्प लाइन नंबर भी जारी कर रहा है।

बड़ी घोषणाएं-

1.दुर्घटना मृत्यु में श्रमिकों के परिजनों को अब सहायता राशि पांच लाख, दिव्यांगता की स्थिति में मिलेगी ढाई लाख की राशि।

2. मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना की घोषणा भी, हार्ट सर्जरी, लीवर ट्रांसप्लांट, किडनी ट्रांसप्लांट के लिए मिलेगा अतिरिक्त अनुदान।

3. अपंजीकृत श्रमिकों को भी दुर्घटना मृत्यु पर मिलेगा एक लाख रुपए।

4. नवीन आवास क्रय अथवा निर्माण के लिए निर्माण श्रमिकों को मिलेगा 50 हजार रुपए का अनुदान।

5. 50 किमी तक की रेल-बस यात्रा में जारी होगा मासिक टिकट कार्ड।

6. श्रमिक संसाधन केन्द्र पाटन और आरंग में, श्रमिकों की सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 07713505050 का शुभारंभ।

महत्वपूर्ण घोषणाएं विस्तार से

• मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना के अंतर्गत ऐसे पंजीकृत निर्माण श्रमिक जो निर्माण कार्य के लिये अपने घर से अन्य स्थानों पर रेल/ बस के माध्यम से प्रतिदिन आना जाना (यात्रा) करते है, उन्हें मंडल द्वारा रेल मंडल एवं परिवहन विभाग तथा नगर निगम द्वारा निर्धारित दर अनुसार 50 कि0मी0 तक यात्रा हेतु मासिक टिकट कार्ड (MST) प्रदाय किया जायेगा, जिसके माध्यम से ऐसे श्रमिकों को यात्रा पर होने वाला संपूर्ण व्यय छ०ग० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल करेगा। जाना (यात्रा) करते है, उन्हें मंडल द्वारा रेल मंडल एवं परिवहन विभाग तथा नगर निगम द्वारा निर्धारित दर अनुसार 50 कि0मी0 तक यात्रा हेतु मासिक टिकट कार्ड (MST) प्रदाय किया जायेगा, जिसके माध्यम से ऐसे श्रमिकों को यात्रा पर होने वाला संपूर्ण व्यय छ०ग० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल करेगा।

• मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की कार्यस्थल में दुर्घटना मृत्यु पर देय सहायता राशि रूपये 1.00 लाख से बढ़ाकर रूपये 5.00 लाख तथा स्थायी दिव्यांगता पर देव सहायता राशि रूपये 50 हजार से बढ़ाकर रूपये 2.50 लाख किया जा रहा है। साथ ही अपंजीकृत श्रमिक कार्यस्थल पर दुर्घटना से मृत्यु होने पर रूपये 1.00 लाख सहायता प्रदान की जावेगी।

• मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना :- मंडल द्वारा इस योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक निर्माण श्रमिकों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से योजना के पूर्व प्रावधान को अधिक्रमित करते हुए नवीन आवास क्रय / नवीन आवास निर्माण के लिये एकमुश्त राशि रूपये 50,000/- अनुदान प्रदाय किया जावेगा।

• दुर्घटना में चिकित्सा सहायता योजना इस योजना का नाम परिवर्तित होकर “मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना” के नाम से जाना जाएगा, साथ ही अब इस योजना अंतर्गत हृदय की शल्य क्रिया, गुर्दा का प्रत्यारोपण, लीवर का प्रत्यारोपण, मस्तिक की शल्य क्रिया, रीढ़ की हड्डी की शल्य क्रिया, पैर के घुटने की शल्य क्रिया, कैंसर ईलाज, लकवा ग्रसित जैसे गंभीर बीमारी से पीड़ित पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को शासन के अन्य योजनाओं के अतिरिक्त रूपये 20,000/- तक अनुदान प्रदाय किया जाएगा।

तश्वीरों में आज का आयोजन

Labor Conference, Chief Minister Bhupesh Baghel, treasury, announcement, laborers, beneficiaries, Sushil Sunny Agarwal, R5, Chhattisgarh, news,khabargaliLabor Conference, Chief Minister Bhupesh Baghel, treasury, announcement, laborers, beneficiaries, Sushil Sunny Agarwal, R5, Chhattisgarh, news,khabargaliLabor Conference, Chief Minister Bhupesh Baghel, treasury, announcement, laborers, beneficiaries, Sushil Sunny Agarwal, R5, Chhattisgarh, news,khabargaliLabor Conference, Chief Minister Bhupesh Baghel, treasury, announcement, laborers, beneficiaries, Sushil Sunny Agarwal, R5, Chhattisgarh, news,khabargaliLabor Conference, Chief Minister Bhupesh Baghel, treasury, announcement, laborers, beneficiaries, Sushil Sunny Agarwal, R5, Chhattisgarh, news,khabargaliLabor Conference, Chief Minister Bhupesh Baghel, treasury, announcement, laborers, beneficiaries, Sushil Sunny Agarwal, R5, Chhattisgarh, news,khabargaliLabor Conference, Chief Minister Bhupesh Baghel, treasury, announcement, laborers, beneficiaries, Sushil Sunny Agarwal, R5, Chhattisgarh, news,khabargaliLabor Conference, Chief Minister Bhupesh Baghel, treasury, announcement, laborers, beneficiaries, Sushil Sunny Agarwal, R5, Chhattisgarh, news,khabargaliLabor Conference, Chief Minister Bhupesh Baghel, treasury, announcement, laborers, beneficiaries, Sushil Sunny Agarwal, R5, Chhattisgarh, news,khabargali

 

Category