सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में दूसरे दिन भी भगदड़, 3 और श्रद्धालुओं की मौत

Stampede at Kubereshwar Dham in Sehore on the second day, 3 more devotees died  hindi news big news latest news khabargali

सीहोर (khabargali) मध्यप्रदेश के सीहोर जिला मुख्यालय के नजदीकी चितावलिया हेमा स्थित कुबेरेश्वर धाम में मंगलवार को दो श्रद्धालुओं की मौत हुई थी। बुधवार को और दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई और धक्का-मुक्की में कुछ महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।

छत्तीसगढ़, गुजरात और हरियाणा से आए थे। इसके अलावा कांवड़ यात्रा के कारण इंदौर-भोपाल स्टेट हाईवे और डायवर्जन मार्ग पर 18 किलोमीटर में दिनभर जाम के हालात रहे। यह जाम बुधवार सुबह से देर रात तक लगा रहा। वाहन रेंगते हुए निकले। एक-एक वाहन को निकलने में चार से पांच घंटे तक लग गए।

कथावाचक प्रदीप मिश्रा सुबह 9 बजे सुरक्षा घेरे में सीवन नदी तट पर पहुंचे। कांवड़ में जल लेकर कुबेरेश्वर धाम के लिए निकले। साथ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ चल रही थी। यात्रा के दौरान प्रदीप मिश्रा थिरकते नजर आए। श्रद्धालुओं की मौत पर उनकी तरफ से कोई शोक व्यक्त नहीं किया गया, हालांकि उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के सैलाब का अंदाजा नहीं था।

Category