सीमेंट प्लांट की जहरीली गैस से 35 छात्राएं बेहोश, मची अफरा-तफरी

सीमेंट प्लांट की जहरीली गैस से 35 छात्राएं बेहोश, मची अफरा-तफरी खबरगली 35 girl students unconscious due to poisonous gas of cement plant, chaos created news  cg news cg big news hindi news cg latest news khabargali

बलौदाबाजार (khabargali) बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के खपाराडीह गांव में बुधवार को हायर सेकंडरी स्कूल में पढ़ रही 35 छात्राएं अचानक बेहोश हो गईं। आनन-फानन में स्कूल खाली कराया गया और छात्राओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से 6 को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि पास ही सीमेंट प्लांट है, जिसके गैस से संभवत: छात्राओं को सांस लेने में तकलीफ हुई। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को रोज की तरह स्कूल चल रहा था। तभी छात्राएं अचानक उल्टियां करने लगीं। किसी को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इसके बाद एक-एक कर 35 छात्राएं बेहोश हो गईं।


हड़बड़ाए स्कूल प्रशासन ने स्कूल खाली करा दिया और बीमार छात्राओं को सुहेला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। 6 की हालत ज्यादा गंभीर थी। ऐसे में बेहतर उपचार के लिए 3 को बलौदाबाजार, 2 को भाटापारा और एक को सिमगा रेफर किया। इधर, घटना की सूचना पर कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी विजय अग्रवाल समेत पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। छात्राओं और उनके परिजनों से मुलाकात की।

स्थिति नियंत्रण में है। सीमेंट प्लांट के चारों ओर डेढ़ किमी एरिया को सील किया है। पर्यावरण विभाग की टीम यह पता लगा रही है कि हवा में किस गैस के रिसाव से यह घटना हुई। श्रम विभाग की टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंची है। - दीपक सोनी, कलेक्टर, बलौदाबाजार-भाटापारा

Category