
इराक (khabargali) इराक के एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लगने से 50 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वही कई अन्य लोग घायल हो गए हैं। हादसे से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर काफी वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आगजनी की यह घटना इराक के अल-कुट के एक सुपरमार्केट में हुआ है। वायरल वीडियो और तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि शॉपिंग मॉल के बड़े हिस्से में आग लगी हुई है और धुएं का गुबार निकल रहा है।
सरकारी इराकी न्यूज एजेंसी INA ने प्रांत के गवर्नर के हवाले से बताया कि पूर्वी इराक के अल-कुट शहर के एक हाइपरमार्केट में लगी भीषण आग में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई। गवर्नर ने कहा, “एक प्रमुख शॉपिंग सेंटर में लगी दुखद आग में पीड़ितों की संख्या लगभग 50 हो गई है, जिसमें शहीद और घायल दोनों शामिल हैं।
- Log in to post comments