श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या के उपलक्ष्य में "हमर भांचा राम "का भव्य आयोजन

Grand event of Hamar Bhancha Ram on the occasion of Shri Ram Mandir Pran Pratishtha Ayodhya, Shri Ram Mandir Pran Pratishtha Utsav Organizing Committee, Singer Swasti Mehul, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी में को सम्पन्न हुई इस अवसर पर युवाओ की एक टीम श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव आयोजन समिति के द्वारा हमर भांचा राम कार्यक्रम का आयोजन श्री राम मंदिर प्रांगण के सामने मैदान , श्री राम मंदिर मार्ग रायपुर में भव्य आतिशबाजी एवं देश की प्रख्यात गायिका स्वास्ति मेहुल ( राम आएंगे फेम ) का शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, अध्यक्षता माननीय संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल तथा विशेष अतिथि के रूप में सांसद श्री सुनील सोनी, विधायक गण श्री अजय चंद्राकर , श्री अनुज शर्मा , श्री साहेब गुरु ख़ुशवंत , मोतीलाल साहू , अतिथि के रूप में हरिभूमि के प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी , श्री नंदन जैन  शामिल हुए ।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने रामभक्तों एवं विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान राम के कदम छत्तीसगढ़ में जहां-जहां पड़े है, वहां पर व्यवस्थित तरीके से पर्यटनस्थल के तौर पर उसे विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से छत्तीसगढ़ वासियों को अयोध्या में श्री रामलला का दर्शन लाभ भी कराया जाएगा । आज 500 सालों के संघर्ष के बाद छत्तीसगढ़ के भाँचा राम की जन्मस्थली अयोध्या के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गई है।

उन्होंने कहा कि वनवास काल में भगवान श्री राम छत्तीसगढ़ के पावन भूमि पर ज्यादा समय व्यतीत किए हैं। छत्तीसगढ़ की यह पावन धरा माता कौशल्या की जन्मभूमि है और भगवान श्री राम का ननिहाल है। इसलिए छत्तीसगढ़ वासियों के लिए आज का दिन विशेष हो जाता है। पूरे छत्तीसगढ़ आज राममय हो गया है। सर्वत्र उल्लास का वातावरण छाया हुआ है। उन्होंने कहा कि भगवान राम का आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ को एक समृद्ध राज्य बनाएंगे।

कार्यक्रम में धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हम सब छत्तीसगढ़ वासियों के लिए गौरव की बात है कि माता कौशल्या का एक मात्र मंदिर छत्तीसगढ़ के चंदखुरी में स्थित है। इसलिए भांचा राम की प्राण प्रतिष्ठा का यह गौरवपूर्ण झण हम सब के लिए और भी अविष्मरणीय हो जाता हैं । उन्होंने कहा कि मोदी जी गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ की जनता को अयोध्या के मुफ़्त दर्शन कराया जाएगा । तथा नया रायपुर स्थित मुक्तांगन में अयोध्या के राम मंदिर की प्रति बनाई जाएगी ताकि जो वहाँ पहुँच ना पाए वो छत्तीसगढ़ में ही श्री राम मंदिर के दर्शन कर पाये ।

स्वागत और उद्बोधन कार्यक्रम के पश्चात सुप्रसिद्ध गायिका स्वस्ति मेहूल के द्वारा भजन प्रस्तुति का आनंद बड़ी संख्या में मौजूद लोगों उठाया । स्वस्ति मेहूल जी ने कार्यक्रम में रामगाथा पर आधारित संगीतमय प्रस्तुतियाँ दी जिसमें प्रमुख रूप से राम आयेंगे तो अंगना सजाऊँगी, अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो.., राम जी कि निकली सवारी…आदि भजनों की प्रस्तुति दी । उनके भजनों पर मौजूद हज़ारों की संख्या में श्रोताओं ने आनंद लिया तो कभी अपनी जगहों में झूमने भी लगे । सभी श्रोताओं ने देर रात तक भजनों का आनंद लिया ।

Grand event of Hamar Bhancha Ram on the occasion of Shri Ram Mandir Pran Pratishtha Ayodhya, Shri Ram Mandir Pran Pratishtha Utsav Organizing Committee, Singer Swasti Mehul, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category