श्रीराम मंदिर बनने में 500 साल नहीं लगते अगर हिंदू हिंसक होते : मनोहरलाल खट्टर

It would not have taken 500 years to build the Shri Ram temple if Hindus were violent, Manohar Lal Khattar, Union Minister of Energy, Housing and Urban Affairs, strongly attacked Rahul Gandhi's statement on violent Hindus, BJP's massive state working committee meeting held at Pt. Deendayal Upadhyay Auditorium, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

भाजपा की वृहद प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी के हिंसक हिन्दू वाले बयान पर करारा प्रहार किया

रायपुर (khabargali) राजधानी के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित भाजपा की वृहद प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय ऊर्जा, आवास व शहरी मामलों के मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने बुधवार को लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिंसक हिन्दू वाले बयान पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि हिंदू हिंसक होते तो श्री राम मंदिर बनने में 500 साल नहीं लगते। उन्होंने कटाक्ष किया कि कांग्रेस दरअसल पिछले दो चुनाव में विपक्षी दल की मान्यता भी प्राप्त नहीं कर पा रही थी, इस बार 99 सीटों के साथ मान्यता प्राप्त विपक्ष का दर्जा मिलने को ही अपनी जीत मान रही है और भ्रामक आंकड़े पेश करके झूठ बोलकर अमर्यादित बातें कर रही है। जनता ने प्रधानमंत्री श्री मोदी और एनडीए के पक्ष में स्पष्ट जनादेश दिया है।

उन्होंने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि 2004 और 2009 में यूपीए की सरकार में कांग्रेस ने मात्र 145 और 206 सीटें हासिल की थी, जबकि यूपीए को 225 और 262 सीटें मिलीं थीं। अल्पमत की इन सरकारों को थर्ड फ्रंट ने समर्थन दिया था जबकि आज एनडीए 293 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार है, जिसमें अकेले भाजपा की 240 सीट हैं।

श्री खट्टर ने प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार शपथ लेने को ऐतिहासिक घटना बताते हुए उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू के समय लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना चुनौतीपूर्ण नहीं होता था लेकिन आज चुनौती पूर्ण स्थितियों में श्री मोदी का लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना मायने रखता है। श्री खट्टर ने यह भी कहा कि दरअसल विपक्ष को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा का भय सता रहा है यदि इनकी सत्ता रही, तो जातीय और सांप्रदायिक उन्माद फैलाकर तुष्टिकरण की राजनीति का विपक्षी एजेंडा और मंसूबा पूरा नहीं होगा।

Category