सरकारी कर्मचारियों का वोट कांग्रेस के मुकाबले भाजपा को ज्यादा मिला

Chhattisgarh Assembly Elections, Postal Ballot, Government employees voted more for BJP than Congress, Election Commission, Chief Electoral Officer Reena Baba Saheb Kangale, Chhattisgarh, Khabargali

चुनाव में एक लाख तीन हजार 753 डाक मतपत्र प्राप्त हुए

कांग्रेस को 40768, भाजपा को मिले 43023 वोट

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पोस्टल बैलेट में सरकारी कर्मचारियों ने कांग्रेस के बजाय भाजपा को ज्यादा वोट दिया है। आयोग से मिले आंकड़ों पर गौर करें तो चुनाव में एक लाख तीन हजार 753 डाक मतपत्र निर्वाचन आयोग को प्राप्त हुआ था। इनमें 43,023 वोट भाजपा व कांग्रेस को 40,768 डाक मत-पत्र प्राप्त हुआ।विधानसभा चुनाव में अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा 80 वर्ष से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग, दिव्यांग और अनिवार्य सेवा ड्यूटी में लगे मतदाताओं ने डाक मतपत्र के जरिए वोट किया था।

सबसे ज्यादा टीएस सिंहदेव को वोट मिला

90 विधानसभा की स्थिति पर गौर करें सबसे ज्यादा टीएस सिंहदेव को 1041 वोट मिला, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह 639 ,पाटन विधानसभा से भूपेश बघेल को 591, विजय बघेल को 411, संपत अग्रवाल को 803, विजय शर्मा को 868 डाक मत मिले हैं।

 

Category