
छत्तीसगढ युवा सेवा संगठन एवं नगर निगम रायपुर का आयोजन

रायपुर (khabargali) प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 23 जनवरी 2023 को छत्तीसगढ युवा सेवा संगठन एवं नगर निगम रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 126वीं जयंती मनाई गई । उक्त जानकारी छत्तीसगढ युवा सेवा संगठन के अध्यक्ष जसमीत शर्मा सोनू ने देते हुये बताया कि उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम नेताजी सुभाषचंद्र बोस की तस्वीर पर अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों ने माल्यार्पण किया गया । इसके साथ ही संगठन के पूर्व अध्यक्ष स्व. गोविन्द शर्मा( पम्मी भैया)फोटो पर भी अतिथितियों एवं गणमान्य नागरिकों ने माल्यार्पण किया । उसके बाद ध्वजारोहण करके राष्ट्रगान गाया गया ।
कार्यक्रम में निगम महापौर एजाज ढेबर एवं कुलदीप जुनेजा उपस्थित थे । अतिथियों ने अपने सारगर्भित उद्बोधन दिया । कार्यक्रम में निवेदिता कन्या शाला एवं शासकीय शाला चूनाभट्ठी की छात्र छात्रायें एवं षिक्षकगण श्रीमती तरूप्रभा श्रीवास्तव, श्रीमती ईसावरी, श्रीमती सुमित्रा सिन्हा, श्रीमती लक्ष्मी डोंगरे प्रधानपाठक, श्री अर्जुन एक्का सहायक षिक्षक, श्री विरेन्द्र कौषिक, श्री उत्तमचंद्र चंद्रा सहित षहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीष दुबे, संगठन संरक्षक किषोर आहूजा, डा. उदयभान सिंह चौहान, पार्शदगण सुरेष चन्नावार, सुंदर जोगी, बंटी होरा, कामरान अंसारी, गौतम शर्मा, तोमेष गायकवाड़, कमल डिशलहरें, अजय देवांगन,वैभाव शर्मा के साथ यश शर्मा और बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।



- Log in to post comments