स्वाभिमान संस्थान ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लिए सीएम बघेल को दिया धन्यवाद

राजीव गांधी किसान न्याय योजना, khabargali, rajeev gandhi kisan  nyay yojna

रायपुर (khabargali) पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर राजीव किसान न्याय योजना की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा का स्वागत करते हुए छत्तीसगढ़ स्वाभिमान संस्थान के अध्यक्ष डॉ. उदयभान सिंह चौहान ने उन्हें पत्र लिख कर धन्यवाद ज्ञापित किया है। उनकी इस घोषणा से प्रदेश के 19 लाख किसानों को लाभ मिलेगा। इस योजना में डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों को दिए जाएंगे। योजना के तहत धान, मक्का, गन्ना तथा रबी की फसल उगाने वाले किसान सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे।

आदेश ठाकुर, प्रवक्ता, छत्तीसगढ़ स्वाभिमान संस्थान, रायपुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में डॉ. चौहान ने श्री बघेल का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि स्व. राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर किसान न्याय योजना की शुरुआत कर प्रदेश के किसानों, विशेषकर भूमिहीन व छोटे किसानों की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा कदम उठाया है। कोरोना के इस गंभीर संकट में भूपेश बघेल की यह पहल संजीवनी का काम करेगी। छत्तीसगढ़ के किसान तिहरी मौसम, कोरोना और आर्थिक मार से त्रस्त किसानों के लिए बड़ी राहत का काम किया गया है। डॉ. चौहान के अनुसार माटी पुत्र किसान मुख्यमंत्री ने माटीपुत्रों के लिए सराहनीय कार्य किया है। हम इसके लिए उनका आभार मानते हैं और कामना करते हैं कि वे इसी तरह प्रदेश की आर्थिक सुरक्षा और सांस्कृतिक अस्मिता को केंद्र में रख कर कार्य करत रहें और जनजीवन का मनोबल बनाए रखें।

Category