
भिलाई (khabargali)भिलाई नगर निगम के तीन पार्षदों ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। तीनों ने शहर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर को अपना इस्तीफा भेज दिया है। इधर, कांग्रेस अध्यक्ष समेत इस्तीफा देने वाले पार्षदों ने अपना मोबाइल बंद कर रखा है। मतलब इस्तीफे की खबर तो है,पर पुष्टि न तो पार्षद कर रहे हैं और न ही अध्यक्ष। उधर समर्थक बता रहे हैं कि सभी ने आरोप लगाया है कि पार्टी में उनकी लगातार उपेक्षा हो रही थी इसलिए वे आहत थे,अगला कदम क्या होगा अभी तय नहीं है।
भिलाई नगर निगम महापौर नीरज पाल ने कहा है मैंने भी दूसरों से सुना है। मेरे पास इस्तीफे की पुख्ता जानकारी नहीं हैैं। बता दें कि वार्ड तीन के पार्षद हरिओम तिवारी, वार्ड नौ की पार्षद रानू साहू ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए थे। वार्ड छह के पार्षद रविशंकर कुर्रे ने कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी।नगर निगम में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद दोनों निर्दलीय पार्षद ने कांग्रेस को समर्थन देते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। हालांकि दोनों पार्षद कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इधर कुछ दिनों से कांग्रेस पार्षदों में आपस में सामंजस्य नहीं बैठा पा रहा था। विधानसभा चुनाव के दौरान ही गुटबाजी उभरकर सामने आने लगी थी। भिलाई नगर निगम में 70 वार्ड है। किसी भी दल को बहुमत के लिए 36 पार्षद चाहिए। तीन पार्षदों के इस्तीफे के फिलहाल सच मान लिया जाए तो भी कांग्रेस के पास 38 पार्षद बचे हैं। मतलब अभी कुर्सी पर कोई दिक्कत नहीं है।
- Log in to post comments