तीन निर्दलीय पार्षद के साथ मिलने के बाद बीरगांव में कांग्रेस का महापौर बनना तय

Birgaon, Independent Councilor, Mayor, Shakuntala Dhannu Bande, Sushila Markande, Ashwani Yadav, Pankaj Sharma, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) बीरगांव के चुनाव परिणाम आने बाद जैसे कि संभावना जताई जा रही थी निर्दलीय पार्षद जीतकर आए अधिकांश सदस्य कांग्रेस के साथ हो सकते हैं। कल देर रात दो निर्दलीय पार्षद वार्ड क्रमांक 1 गुरु घासीदास वार्ड की नवनिर्वाचित पार्षद श्रीमती शकुंतला धन्नू बांदे और वार्ड क्रमांक 11 ठाकुर प्यारेलाल वार्ड से नवनिर्वाचित पार्षद श्रीमती सुशीला मार्कण्डे ने कांग्रेस प्रवेश किया था । आज एक अन्य निर्दलीय पार्षद अश्वनी यादव ने कांग्रेस नेता पंकज शर्मा के समक्ष पार्टी पर भरोसा जताते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया। पार्षद यादव ने कांग्रेस के मजबूत प्रत्याशी योगेंद्र सोलंकी को पराजित किया है। अब 40 सीट वाले बीरगांव नगर निगम में कांग्रेस का संख्या बल 22 हो गया मतलब महापौर परिषद के गठन में कोई दिक्कत नहीं होगी।