तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमला 10 की मौत, 33 घायल

Terrorist attack on a bus of pilgrims, 10 killed, 33 injured, bus fell into a ditch after firing by terrorists in Risasi district of Jammu, Khabargali

जम्मू के रिसासी जिले में आतंकियों की गोलीबारी के बाद खाई में गिरी बस

पीएम मोदी के शपथ लेने के एक घंटे पूर्व दिया घटना को अंजाम

जम्मू (khabargali) उधर देश की राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री मंत्री शाम 7 बजकर 15 मिनट पर शपथ लेने वाले थे इधर उसके एक घंटे पूर्व जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार शाम आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर गोलीबारी की, जिससे 10 लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हुए हैं। शिव खोड़ी मंदिर से कटरा जा रही 53 सीटों वाली बस गोलीबारी के बाद गहरी खाई में गिर गई।

यह दुःखद और चिंताजनक घटना पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास शाम करीब छह बजकर 15 मिनट पर हुई। अचानक गोलीबारी होने से ड्राइवर का बस से नियंत्रण छूट गया और बस खाई में जा गिरी। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन इलाकों से पहले आतंकवादियों को पूरी तरह से हटा दिया गया था, वहां फिर से आतंकवाद की वापसी हो गई है।