नए साल में महंगाई की मार, घरेलू गैस सिलेंडर में 11 रुपए की बढ़ोतरी,

Inflation hits in the new year, domestic gas cylinder price hiked by Rs 11

रायपुर (खबरगली) नए साल पर वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के दाम में हुए इजाफे के बाद उपभोक्ताओं की नजर घरेलू गैस के नए दामों पर टिक गई है। हर महीने की तरह तेल कंपनियों ने 14.2 किलो LPG सिलेंडर के ताजा रेट अपडेट कर दिए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर-रुपया विनिमय दर के चलते गैस के दामों में बदलाव देखने को मिला है।

कहीं सिलेंडर सस्ता हुआ है तो कहीं कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ऐसे में आम परिवारों के मासिक खर्च पर इसका सीधा असर पड़ना तय है, क्योंकि रसोई गैस हर घर की बुनियादी जरूरत बन चुकी है।

गैस सिलेंडर के दाम शहर-दर-शहर अलग-अलग हो सकते है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे बड़े महानगरों के साथ-साथ छोटे शहरों में भी नए रेट लागू कर दिए गए हैं। सब्सिडी वाले और बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में फर्क साफ देखा जा सकता है। उपभोक्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे अपनी नजदीकी गैस एजेंसी या आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने शहर का लेटेस्ट रेट जरूर चेक करें, ताकि बुकिंग के समय किसी तरह की परेशानी न हो।