टी.श्रीनिवास रेड्डी लगातार चौथी बार थोक सब्जी मंडी के बने अध्यक्ष

T. Srinivas Reddy became the chairman of the wholesale vegetable market for the fourth consecutive time, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी थोक सब्जी मंडी की संचालन समिति श्रीराम थोक सब्जी विक्रेता समिति डूमरतराई की आज कार्यसमिति के चुनाव सम्पन्न हुए. टी.श्रीनिवास रेड्डी लगातार चौथी बार तीन वर्ष के कार्यकाल के लिए फिर से अध्यक्ष पद पर भारी बहुमत से चुने गए.चुनाव अधिकारी मोहनलाल रोहरा एवं ईश्वर पंजवानी ने बताया कि उपाध्यक्ष पद के लिए राजा साहू एवं विनूराम साहू सचिव पद पर हरीश बाबरिया कोषाध्यक्ष राजा पंजवानी,सहसचिव अमित गुप्ता पिंटू,सेवक मटलानी एवं कार्यकारिणी सदस्य सुरेश चंद्राकर एवं सोहित राम साहू भारी बहुमत से निर्वाचित हुए.समिति का कार्यकाल 5 दिसंबर 2024 से 4 दिसंबर 2027 तक रहेगा.

T. Srinivas Reddy became the chairman of the wholesale vegetable market for the fourth consecutive time, Raipur, Chhattisgarh, KhabargaliT. Srinivas Reddy became the chairman of the wholesale vegetable market for the fourth consecutive time, Raipur, Chhattisgarh, KhabargaliT. Srinivas Reddy became the chairman of the wholesale vegetable market for the fourth consecutive time, Raipur, Chhattisgarh, KhabargaliT. Srinivas Reddy became the chairman of the wholesale vegetable market for the fourth consecutive time, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali