ट्वीटर की शैतानी, भारत के नक्शे से अलग दिखाया जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को

Twitter khabargali

नई दिल्ली(khabargali)। विवादों के बीच ट्विटर ने एक और विवाद खड़ा कर दिया है. ट्विटर का एक नया काला कारनामा सामने आया है. भारत के मानचित्र से ट्विटर ने छेड़छाड़ की है. नक्शा में जम्मूकश्मीर और लद्दाख को भारत से अलग दिखाया गया है.

ट्विटर और केंद्र सरकार बीच पहले से कई विवाद चल रहे थे. इसके बीच अब ट्विटर ने एक और विवाद को हवा दे दी है. इसकी वेबसाइट पर जम्मू कश्मीर और लद्दाख को अलग देश के रूप में दिखाया गया है. ‘Tweep Life’ सेक्शन पर दिखाई देने वाला नक्शा जम्मू और कश्मीर और लद्दाख को भारत से अलग दिखाता है.

बता दें कि इससे पहले भी एक बार ट्विटर को देश का गलत मैप दिखाने को लेकर चेतावनी दी गई थी. सरकार ने कहा था कि ये देश की संप्रभुता और अखंडता से जुड़ा मामला है. ट्विटर की इस हरकत पर सरकार ने संज्ञान लिया है. सूत्रों के मुताबिक सरकार इसे लेकर तमाम तथ्य जुटा रही है. जल्द ही सरकार ट्विटर को नोटिस जाारी करेगी.