


रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी थोक सब्जी मंडी राजधानी थोक सब्जी मंडी, डूमरतराई रायपुर में आज कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सेनेटराइज ट्यूनल लगाया गया जिसका लाभ थोक सब्जी मंडी में रोजाना आने वाले लगभग 5000 आम नागरिकों को प्राप्त होगा।
श्रीराम थोक सब्जी विक्रेता समिति, डूमरतराई, रायपुर के अध्यक्ष टी.श्रीनिवास रेड्डी ने ख़बरगली को बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट रायपुर के अंतर्गत इसकी स्थापना में माना थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे के साथ ही नीलेश मूंधड़ा, राम मंघान, नितिन मोटवानी एवं फर्म अनोपचन्द तिलोकचंद का विशेष योगदान रहा।
Category
- Log in to post comments