
कालीबाड़ी स्कूल के 1973-74 सत्र के छात्रों द्वारा गठित संस्था का आयोजन

रायपुर (khabargali) शहर की सर्वथा पुरानी शिक्षण संस्था 'सतता सुंदरी कालीबाड़ी उच्चतर माध्यमिक शाला' के 1973-74 सत्र के छात्रों द्वारा गठित 'विद्या भारती प्रतिभा प्रोत्साहन' संस्था द्वारा आज ग्राम जोरा फुंडहर भवानी नगर के गरीब बच्चों को खेल सामग्री का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रति वर्ष ऐसे आयोजन कर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा खेल सामग्री का वितरण किया जाता है। आज मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में इस ग्राम के गरीब बच्चों के बीच जाकर कालीबाड़ी के पूर्व छात्रों द्वारा खेल सामग्री दी गई। सामग्री वितरण के दौरान संस्था के प्रकाश लुनावत, अरुण लूथरा, सुनील गनोदवाले, सूर्यशेखर, जगदीश मोटवानी, आशीष दत्ता, बाबा सोमवंशी, अमरजीत बक्शी, सुजीत सान्याल, नरेंद्र श्रीवास्तव उपस्थित थे। गांव के लगभग 20 बच्चों को बैडमिंटन, फुलबाल, क्रिकेट बैट, टेनिस बाल, टेनिक्वोट, जंपिंग रोप आदि वितरित किया गया। भवानी नगर के किन्नर समाज की ज्योति बाई ने संस्था के काम की सराहना की और किन्नर भवन में आमंत्रित कर स्तुत्य कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
- Log in to post comments