योगेश अग्रवाल ने किया “रंग दे बसंती” कार्यक्रम का आयोजन, देशभक्ति वालें गानों पर झूमे लोग...

Rang De Basanti, Patriotic song, Yogesh Agarwal, Culture Minister Brijmohan Agarwal, MP Sunil Soni, MLA Purandar Mishra, Motilal Sahu, Sunil Tiwari, JP Sharma, Tarun Pithalia, Tara Sahu Sanjay Srivastava, Sanjay Verma, Dr. Vibhuti Sharma, Raipur, Chhattisgarh  , Khabargali

लगातार 37 सालों से हो रहा आयोजन

रायपुर (khabargali) राजधानी रायपुर में हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस के मौके पर “रंग दे बसंती” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एक से बढ़कर देशभक्ति गीतों से कलाकारों ने समां बांधा, वहीँ देशभक्ति गानों में डांस की भी प्रतुतियाँ दी गई। इसके आलावा इस कार्यक्रम में राम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर भी कई भजनों की भी प्रस्तुतियां दी गई, जिसमें लोग जमकर झूमे। कार्यक्रम का आयोजन शहर के तेलीबांधा तालाब में गणतंत्र दिवस की शाम किया गया था, जिसके आयोजक छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्रीज़ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल है। योगेश लगातार पिछले 37 सालों से “रंग दे बसंती” कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे है।

इस कार्यक्रम में गायक योगेश अग्रवाल, सुनील तिवारी, जेपी शर्मा, तरुण पिथालिया, तारा साहू संजय श्रीवास्तव, संजय वर्मा, डॉ विभूति शर्मा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। इसके अलावा एकता पंसारी व आँचल देशभक्त डांस के निर्णायक थे। कार्यक्रम का संयोजन राजेश मिश्रा और जेपी त्शर्मा ने किया। वहीं प्रकाश अवस्थी, उर्वशी साहू, पवन गुप्ता, शोभिता श्रीवास्तव, सहित छालीवुड के कई कलाकारों ने भी प्रतुतियाँ दी। योगेश के द्वारा मेरा रंग दे बसंती चोला और राम जी की निकली सवारी वाले गाने पर लोगों ने जहाँ जमकर तालियां बजाई और झूमते नज़र आए। वहीं तारा साहू के द्वारा लता मंगेश्कर द्वारा गए गीत ए मेरे वतन के लोगो…पर भावुक नज़र आए।

Rang De Basanti, Patriotic song, Yogesh Agarwal, Culture Minister Brijmohan Agarwal, MP Sunil Soni, MLA Purandar Mishra, Motilal Sahu, Sunil Tiwari, JP Sharma, Tarun Pithalia, Tara Sahu Sanjay Srivastava, Sanjay Verma, Dr. Vibhuti Sharma, Raipur, Chhattisgarh  , Khabargali

इस कार्यक्रम में सेना के रिटायर्ड जवानों का भी मुख्यातिथि बृजमोहन अग्रवाल द्वारा सम्मान किया गया। साथ ही सभी कलाकारों और डांस कॉम्पिटिशन में सहभागी बनने वाले प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

योगेश अग्रवाल ने बताया कि पिछले 37 सालों से हम “रंग दे बसंती” कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे है। देश के गणतंत्र का ये महोत्सव पूरा देश मना रहा है। इस मौके पर हम सभी मिलकर अपने इस कार्य्रकम के माध्यम से देश में गणतंत्र और संविधान के महत्त्व को बताते हुए अपने वीर शहीदों को नमन किया है। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, विधायक पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू समेत कई गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

Category